80 से 90 के दशक में हिंदी फिल्म जगत में कई नए चेहरे शामिल हुए, जिनकी एक्टिंग की पूरी दुनिया दीवानी है। इस लिस्ट में किंग खान, एक्शन किंग, बिग बी से लेकर कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इन सेलेब्स ने अपनी एक्टिंग से देखते ही देखते बॉलीवुड में अपना सिक्का चला दिया। हर एक फिल्म डायरेक्टर इनके साथ काम करने के लिए तैयार रहते थे। 90 के दशक में आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त और सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों की फिल्मों के लिए दर्शकों का सिनेमाघर के बाहर जमावड़ा लगा रहता था। बता दें इस दौर में एक और ऐसा एक्टर था जिसने बैक-टू-बैक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी वो है सनी देओल। चलिए बताते हैं कि उन फिल्मों के बारे में।
90 के दशक में सनी देओल की 'घातक', 'घायल', 'जिद्दी', 'बॉर्डर', 'सलाखें' और 'दामिनी' जैसी लगातार कई फिल्में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आने वाले सनी देओल ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था। बता दें कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इन फिल्मों में शामिल मूवी दामिनी ने साल 1993 में रिकॉर्ड सेट कर दिए थे जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल था। नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म दामिनी में ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी, सनी देओल और परेश रावल जैसे सितारों ने काम किया था।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस हिट गाने के लिए आपस में भिड़ गए थे शाहरुख और ऋषि कपूर, जानिए क्यों
View this post on Instagram
फिल्म 'दामिनी' का मशहूर डायलॉग "चिल्लाओ मत, नहीं तो यहीं पर केस रफा-दफा कर दूंगा। ना तारीख, ना सुनवाई सीधा इंसाफ, वो भी ताबड़तोड़"
"तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती है तो सिर्फ तारीख पर तारीख, लेकिन इंसाफ नहीं मिला माय लॉर्ड"
"जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है"
"घर में घुस कर मारूंगा, सातों को साथ मारूंगा, एक साथ मारूंगा।"
"ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है"
"अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।"
इसे भी पढ़ें- पंचायत के सचिव जी के हैं दीवाने, तो जरूर देखें इनकी ये धमाकेदार वेबसीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।