बॉलीवुड के इस हिट गाने के लिए आपस में भिड़ गए थे शाहरुख और ऋषि कपूर, जानिए क्यों

फिल्म दीवाना शाहरुख की पहली फिल्म थी और इस फिल्म में एक्टर ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी’  गाने में खुद को कास्ट करना चाहते थे ताकि वो हिट हो सकें।

aisi deewangi song shahrukh khan and rishi kapoor clashed

90s के गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं और इन्ही में से एक गाना ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी’ भी है जो लोगों को खूब पसंद आया। ये गाना फिल्म दीवाना का है और इस फिल्म में शाहरुख खान और ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस दिव्या भारती नजर आई थी। जहां इस फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई तो वहीं इस फिल्म के हिट सॉन्ग ‘ऐसी दीवानगी’ को लेकर विवाद हो गया था और ये विवाद शाहरुख और ऋषि कपूर के बीच हुआ। इस गाने के लिए ये दोनों एक्टर आपस में भिड़ गए थे और इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।

ये सिंगर बना लड़ाई की वजह

singer vinod singh rathore

फिल्म दीवाना का हिट सॉन्ग ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी’ की वजह से शाहरुख और ऋषि कपूर के बीच जो लड़ाई हुई उसकी वजह 90 के दशक मशहुर सिंगर विनोद राठौड़ थे। दरअसल, 90 के दशक में सिंगर विनोद राठौड़ काफी लोकप्रिय थे और हर कोई उनके गाए हुए गानों पर परफॉर्म करके हिट होने के बारे में सोचता था।

शाहरुख खान भी अपनी पहली फिल्म दीवाना के जरिए हिट होना चाहते थे और ये ही वजह थी शाहरुख खान इस गाने को खुद पर फिल्माना चाहते थे साथ ही ऋषि कपूर भी उस समय के कामयाब हीरो थे और वो चाहते थे कि सिंगर विनोद राठौड़ हर बार उनकी आवाज बने है और इसलिए ये गाना उनके ऊपर ही फिल्माया जाए। वहीं ये ही वजह थी कि इस गाने के लिए दोनों एक्टर आपस में भिड़ गए।

प्रोड्यूसर ने करवाया समझौता

movie deewana  shahrukh khan and rishi kapoor

एक्टर ऋषि कपूर और शाहरुख खान इस गाने की वजह इस कदर लड़ पड़ें कि दोनों ही एक्टर ने एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया था जिसके बाद प्रोड्यूसर शबनम ने इन दोनों के बीच सुलह करवाई। फिल्म की प्रोड्यूसर शबनम ने इन दोनों एक्टर के बीच समझोता करवाया और इस दौरान तय हुआ कि विनोद राठौड़ का ऐसी दीवानगी गाना शाहरुख पर फिल्माया जाएगा। जिसके बाद शाहरुख खान की इस गाने में कस्टिंग हुई।

फिल्म के साथ-साथ सुपरहिट हुआ गाना

deewana movie

बड़े परदे पर जब फिल्म दीवाना रिलीज हुई तो लोगों इस फिल्म में सभी स्टार की एक्टिंग की पसंद आई साथ ही विनोद राठौड़ का गाना ‘ऐसी दीवानगी’ भी हिट साबित हुआ साथ ये गाना उस समय का हिट गाना बना जो आज के समय में सुना जाता है।

इसे भी पढ़ें:इस खास वजह के चलते बिग बी ने नहीं दी थी ओम शांति ओम फिल्म के गाने में अपीयरेंस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP