बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर फ्राइडे एक फिल्म रिलीज होती है और इन फिल्मों के रिलीज होने से पहले इनके गाने रिलीज होते हैं। जहां कई बार होता है कि फिल्म हिट हो जाती हैं लेकिन फिल्म के गाने लोगों को पसंद नहीं आते हैं तो वहीं कई बार इसका उल्टा हो जाता हैं। इन्हीं सबके बीच इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कास्टिंग में करोड़ों रुपये का खर्चा हुआ है और ये गाने खूब पसंद भी किए गए।
अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' का ये गाना खूब पसंद किया गया था और जब यह गाना रिलीज़ हुआ तब इस गाने के बोल यंगस्टर्स के जुबान पर थे। पार्टी ऑल नाइटगाने को मनोज यादव, साहिल कौशल और यो यो हनी सिंह ने गाया है। वहीं इस फिल्म को बनाने में खर्चा करोड़ो में आया। दरअसल, इस गाने में डांस करने के लिए 500 से ज्यादा विदेशी मॉडल्स बुलाई गई थी साथ ही जो सेटअप था वो भी काफी महंगा था। इसी वजह से इस गाने की कास्टिंग में 5 करोड़ रुपये तक खर्च हुए।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं जहीर इकबाल, जिनकी दुल्हन बनने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा!
मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' बड़े बजट में बनी है। वहीं इस फिल्म की कहानी जहां लोगों को खूब पसंद आई तो वहीं इस फिल्म का गाना राम चाहे लीला भी लोगों को खूब पसंद आया। इस गाने में प्रियंका चोपड़ा डांस करते हुए नजर आई थी और इस फिल्म को भूमि त्रिवेदी ने गाया है। वहीं इस गाने की कास्टिंग में भी 5 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आया था।
फिल्म 'पद्मावत' के घूमर गाने की कास्टिंग में भी काफी खर्चा हुआ था। इस फिल्म का घूमर गाना सुपरहिट रहा था और इस गाने को लेकर बवाल भी हुआ। वहीं इस फिल्म को फिल्माने के जहां 12 करोड़ तक का खर्चा हुआ तो वहीं बाद में भी इस गाने के सीन में कई सारे बदलाव किए गए।
इसे भी पढ़ें: इस खास वजह के चलते बिग बी ने नहीं दी थी ओम शांति ओम फिल्म के गाने में अपीयरेंस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।