फिल्म बीवी नंबर 1 के लिए सलमान खान और करिश्मा कपूर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं आखिर किस दिग्गज एक्टर को फिल्म बीवी नंबर 1 ऑफर हुई थी 

salman khan and karisma kapoor were not the first choice for filmmakers of biwi no

साल 1999 में बड़े परदे पर एक फिल्म आई थी और इस फिल्म का नाम बीवी नंबर 1 था। ये फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म में सलमान खान और करिश्नमा कपूर मेन रोल में नजर आए। साथ ही उनके साथ कई सारे और भी एक्टर ने इस फिल्म में काम किया। परदे पर सलमान खान और करिश्नमा कपूर की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई लेकिन सलमान और करिश्नमा इस फिल्म के मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं ये फिल्म पहले किसे ऑफर हुई थी।

ये दिग्गज एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद

govinda not working in biwi no

डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर 1 को सलमान, करिश्मा, अनिल कपूर और तब्बू और सुष्मिता सेन के साथ नहीं बनाना चाहते थे। डेविड धवन इस फिल्म को गोविंदा के साथ बनाना चाहते थे। दरअसल, डेविड धवन ने नंबर 1 के नाम से फिल्म कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, आंटी नंबर 1, अनाड़ी नंबर 1 और जोड़ी नंबर 1 गोविंदा के साथ ही बनाई और ये ही वजह थी कि डेविड धवन फिल्म बीवी नंबर 1 भी गोविंदा के साथ बनाना चाहते थे।

डेविड ने इसी हिसाब से स्क्रिप्ट भी लिखी थी लेकिन गोविंदा ने आखिर में इस फिल्म को करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वो इस तरह की फिल्में अब नहीं करना चाहते हैं। वहीं इसके बाद ये रोल सलमान खान को ऑफर हुआ।

ये एक्टर भी नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

anil kappor and tabbu

फिल्म में करिश्मा कपूर के रोल भी मनीषा कोइराला को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने भी इस रोल क करने से मना कर दिया। वहीं अनिल कपूर के लखन का रोल संजय दत्त को ऑफर हुआ था साथ ही खान की पत्नी लवली का रोल के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस को चुना गया था पर आखिर में सब बदल गया और इस फिल्म में नयी स्टारकास्ट के साथ बनाई गई।

यह भी पढ़ें-शादीशुदा होते हुए भी 90s की इस एक्ट्रेस को दिल दे चुके थे गोविंदा, खुद शेयर किया किस्सा

आपको यह किस्सा कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP