करोड़ों के आशियाने में रहते हैं गोविंदा, घर का डिजाइन देखकर कहेंगे हीरो का घर भी है 1 नंबर

Govinda Mumbai House Inside Photos: गोविंदा बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनका मुंबई वाला घर बहुत ही आलीशान है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके घर की फोटोज अक्सर देखने को मिलती है। आइए देखें उनके घर की शानदार फोटोज...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-24, 13:30 IST
govinda luxury mumbai house inside photos and classy home decor interior

Govinda Mumbai House: गोविंदा अपने समय के सबसे हिट एक्टर्स में से एक रहे हैं। आज भी उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है। 90 के दशक के नंबर वन हीरों को चाहने वालों की कमी आज भी नहीं है। भले ही गोविंदा एक्टिंग की दुनिया से इन दिनों दूर है, लेकिन इसके बाद भी फैंस उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं।

61 साल के गोविंदा बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनका मुंबई वाला घर बहुत ही आलिशान है। 3 दशकों तक करोड़ों की कमाई करने वाले गोविंदा मुंबई के जुहू में रहते हैं। उनका दो मंजिले का आशियाना बहुत ही शानदार है।

उनके लिविंग रूम से लेकर बालकनी तक हर चीज को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर उनके शानदार घर की झलक देखने को मिलती है। आइए आज आपको दिखाते हैं गोविंदा के आलीशान घर की कुछ झलकियां...

लिविंग रूम है कमाल

View this post on Instagram

A post shared by @officialsunitaahuja

गोविंदा के लग्जरी घर का लिविंग रूम बहुत ही खूबसूरत है। लिविंग रूम में उन्होंने ग्रीन कलर का सोफा सेट रखा है। पूरे रूम में वुडन फ्लोरिंग हो रखी है। वहीं, सफेद रंग के फर्नीचर और व्हाइट वॉल्स के साथ बहुत ही एस्थेटिक लुक दिया गया है। गोल्डन शो पीस के साथ लिविंग रूम को काफी यूनिक लुक दिया गया है।

व्हाइट मार्बल फिनिश मंदिर

View this post on Instagram

A post shared by @officialsunitaahuja

यह बात, तो जगजाहिर है कि गोविंदा एक बहुत ही धार्मिक इंसान हैं। उनके घर का मंदिर इस बात की गवाही देता है। उनका पूजा रूम बहुत ही क्लासी और रॉयल है। व्हाइट मार्बल वाला मंदिर उनके घर की शान है।

डाइनिंग एरिया

View this post on Instagram

A post shared by @officialsunitaahuja

गोविंदा के घर का डाइनिंग एरिया भी बहुत ही शानदार है। इस एरिया में उन्होंने गोल्डन कलर की टेबल और चेयर्स का सेट रखा है। साथ ही उन्होंने ग्रीन सोफे का सेट और कुर्सियां भी रखी हैं। इस एरिया में वुडन फ्लोरिंग के साथ-साथ मिरर विंडोज भी हैं। इसके अलावा डायनिंग एरिया में बहुत ही खूबसूरत पर्दे भी लगे हैं।

स्पेशियस है बालकनी

View this post on Instagram

A post shared by @officialsunitaahuja

गोविंदा के घर की बालकनी काफी स्पेशियस है। इसका वुडन वर्क इसे क्लासी लुक देता है। उनकी बालकनी में जिम एरिया भी है, जिसे शेड से ढका गया है। अक्सर एक्टर की फैमिली इसी एरिया में फंक्शन्स मनाती नजर आती है।

आंगन भी है खूबसूरत

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा का आंगन बहुत ही खूबसूरत और बड़ा है। इस पूरे एरिया में उन्होंने कई खूबसूरत पौधे लगाए हुए हैं। इस खूबसूरत तस्वीरों को देखकर आप उनके घर की खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं।

यह भी देखें-गोविंदा ने एक वक्त पर एक साथ साइन की थीं 70 फिल्में, धीरे-धीरे इस वजह से काम मिलना हो गया था बंद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP