herzindagi
how to decorate dining area for new year eve

न्यू ईयर पार्टी के लिए अपने डाइनिंग एरिया को कुछ इस तरह से सजाएं

न्यू ईयर पार्टी के लिए आप चाहे तो अपने डाइनिंग एरिया को कुछ खास तरीके से सजा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-21, 12:32 IST

न्यू ईयर आने में काफी कम समय रह गया है। ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पर कुछ खास करना चाहती हैं तो आपको अपने डाइनिंग एरिया के लुक को चेंज कर देना चाहिए। न्यू ईयर पर कई लोग अपने दोस्तों को पार्टी देते हैं। ऐसे में इस बार आपको पार्टी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने घर का डाइनिंग एरिया को खूबसूरत तरीके से सजाकर उसके लुक को चेंज कर सकती हैं और अपने घर को ही पार्टी प्लेस बना सकती हैं।

डाइनिंग एरिया में लगाए लाइट्स

 dining room vastu ideas in hindi

आप अपने घर के डाइनिंग एरिया में लाइट्स लगा सकती हैं। यह आपके घर को पार्टी लुक के लिए तैयार कर देगा। पार्टी के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होती हैं। बाजार में आपको कई कलरफुल लाइट्स मिलेगे। ऐसे में आप अपने डाइनिंग एरिया में कलरफुल लाइट लगाएं और अपने डाइनिंग एरिया को खास लुक दें।

फ्लावर पोर्ट से सजाएं डाइनिंग एरिया

Best Table

डाइनिंग एरिया को सजाना चाहती हैं तो आपको फ्लावर पोर्ट की सहायता लेनी चाहिए। फ्लावर पोर्ट देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप अपने डाइनिंग रूम में दीवारों के पास फ्लावर पोर्ट रखें और खूबसूरत फ्लावर की मदद से आप अपने डाइनिंग एरिया को सजाएं।

इसे भी पढ़ें- इन पांच टिप्स को अपनाकर सजाएं अपना डाइनिंग टेबल

कैंडल लाइट रखें

कैंडल की मदद से भी आप चाहे तो डाइनिंग एरिया को सजा सकती हैं। आपको अपने डाइनिंग टेबल पर खुशबू वाले कैंडल रखना चाहिए। इससे आपका डाइनिंग एरिया खुशबूदार हो जाएगा। आप अपने डाइनिंग एरिया को सजाने के लिए खुशबू वाले कैंडल का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- अब घर में अगली पार्टी के लिए अपने डाइनिंग स्पेस को ऐसे करें डेकोरेट

पुराने फर्नीचर को रंग दें

अगर आपके डाइनिंग एरिया में फर्नीचर पुराने हो गए हैं तो आपको अपने फर्नीचर को रंग देना चाहिए। पुराने फर्नीचर को आप कलर करके उसे फिर से नया लुक दे सकती हैं। ऐसे में इन छोटी चीजों को बदलकर आप अपने डाइनिंग एरिया को नया लुक दे सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 

Image Credit - Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।