herzindagi
image

गोविंदा ने एक वक्त पर एक साथ साइन की थीं 70 फिल्में, धीरे-धीरे इस वजह से काम मिलना हो गया था बंद

90 के दशक में गोविंदा को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। अपनी डेब्यू फिल्म की सफलता के बाद, उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। हालांकि, एक वक्त के बाद कुछ गलतियों के चलते उनके करियर की गाड़ी पटरी से उतरने लगी।
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 13:35 IST

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा लेकर आज सुबह आई खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया। गोविंदा के पैर में उन्हीं के लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने एक वॉइस मैसेज से जरिए, फैंस के प्यार के लिए धन्यवाद कहा और अपनी हेल्थ को लेकर भी अपडेट किया। गोविंदा को 90 के दशक में हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। उनकी कॉमिक टाइमिंग, अदायगी और डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया था। वह परदे पर जिस भी किरदार में उतरे, उन्होंने उस किरदार को अपना बना लिया। अपनी डेब्यू फिल्म की सफलता के बाद, उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। हालांकि, एक वक्त के बाद कुछ गलतियों के चलते उनके करियर की गाड़ी पटरी से उतरने लगी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

डेब्यू फिल्म की सफलता के बाद गोविंदा ने एक साथ साइन की थी 70 फिल्में

govinda in 90s
गोविंदा ने कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया और एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं। साल 1986 में आई फिल्म 'लव 86' की कामयाबी ने गोविंदा की किस्मत पलट दी। इस फिल्म की सफलता के बाद गोविंदा के पास फिल्मों की लाइन लग गई। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने एक साथ करीब 70 फिल्में साइन की थीं। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह एक वक्त पर एक दिन में कभी 2-3 तो कभी 4-5 फिल्मों की शूटिंग भी किया करते थे। हालांकि, इन 70 फिल्मों को गोविंदा पूरा नहीं कर पाए थे। कुछ फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं तो कुछ उन्हें डेट्स की वजह से छोड़नी पड़ी। एक वक्त पर एक साथ 70 फिल्मों को साइन करने का रिकॉर्ड आज भी हीरो नं 1 गोविंदा के ही नाम है।

यह भी पढ़ें- जब सुभाष घई की फिल्म देखकर गोविंदा ने ठानी थी हीरो बनने की

धीरे-धीरे पटरी से उतरने लगी करियर की गाड़ी

govinda ke kisse


कहा जाता है कि स्टारडम एक वक्त पर गोविंदा पर हावी होने लगा था। वह सेट पर लेट पहुंचते थे और फिल्मों में सिर्फ लीड रोल ही करना चाहते थे। इस वजह से धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद होने लगा। हालांकि, गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र भी किया था उन्होंने 100 करोड़ कमाने वाली कुछ फिल्मों को छोड़ दिया, जिसका उन्हें अफसोस है। ऐसा नहीं है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है, लेकिन वह कोई रैंडम रोल नहीं करना चाहते हैं।


यह भी पढ़ें- शीशे के सामने खड़े होकर क्यों रोज खुद को थप्पड़ मारता है 90 के दशक का यह पॉपुलर एक्टर?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Govinda

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।