herzindagi
image

गोविंदा ने खुद ही दिया हेल्थ अपडेट, ऑडियो नोट शेयर कर कहा- आपके आशीर्वाद से गोली निकाल दी गई

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लग गई है। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 11:31 IST

बॉलीवुड एक्टर गोविंद एक घटना के शिकार हो गए हैं। उन्हें गोली लग गई है। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह 4.45 मिनट की बताई जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा को मुंबई के CRITI अस्पताल में भर्जी कराया गया है। जानकारी के मुताबिक गोविंदा कोलकाता निकलने वाले थी, इससे पहले वह अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, इस दौरान मिसफायर हो गया और घुटने पर गोली जा लगी।

बता दें कि ऑपरेशन करके पैर से बुलेट निकाल दिया गया है, फिलहाल एक्टर की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें निगरानी के लिए ICU में रखा गया है।

 

यह भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक, करोड़ों में है इन बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की सैलरी

रिपोर्ट की माने तो जिस वक्त यह घटनी हुई उस वक्त गोविंदा की पत्नी सनिता आहूजा घर में नहीं थी, जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो वो मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं।

बता दें कि गोविंदा बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं, भले ही उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई थी लेकिन वह 90 के दशक के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे, उन्होंने हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, दूल्हे राजा, जैसे कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में वह अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। फिलहाल गोविंदा पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी जॉइन की थी।

यह भी पढ़ें-साथ काम नहीं करना चाहती थी कोई बड़ी हीरोइन, समझा छोटा एक्टर...मिथुन चक्रवर्ती ने खुद सुनाया था स्ट्रगल का किस्सा

 

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit:Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।