इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अमूल्य योगदान देने के लिए सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को दादा फाल्के साहब पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन दा को देश का सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित सम्मान 8 अक्टूबर को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में प्रेजेंट किया जाएगा। केंद्रीय सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
मिथुन चक्रवर्ती ने 70-80 के दशक में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में उस दौर की लगभग सभी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। लेकिन क्या आप जानती हैं मिथुन चक्रवर्ती के करियर में एक समय ऐसा भी आया था जब कोई बड़ी हीरोइन उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि मिथुन दा ने खुद एक रिएलिटी शो के दौरान बताया था।
मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम नहीं करना चाहती थी कोई हीरोइन
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 2023 में रिएलिटी शो सा रे गा मा पा में अपने पुराने दिनों से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। इसी शो के दौरान मिथुन दा ने बताया था कि एक समय पर उनके साथ कोई बड़ी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी। मिथुन चक्रवर्ती ने सा रे गा मा पा शो में बताया था कि "कितनी लड़ाई कोई इंसान लड़ सकता है, कोई भी हीरोइन मेरे साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थी। उन्हें लगता था कि मैं छोटा स्टार हूं, यह कभी क्या हीरो बनेगा? कौन इसे हीरो बनाएगा? क्या-क्या बोलते थे मेरे बारे में, मैं ज्यादा बताना नहीं चाहता, बहुत दर्द होता है।"
इसे भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए श्रीदेवी ने कम कर दी थी अपनी फीस
मिथुन चक्रवर्ती ने सा रे गा मा पा शो में बताया था कि, "एक ऐसा टाइम आया जब मुझे लगा कि मैं बी-ग्रेड फिल्मों से ए-ग्रेड फिल्मों में कभी नहीं जा पाउंगा। फिल्म अनाउंस होने के बाद भी हीरोइन साथ छोड़ देती थीं।"
कई एक्टर्स का था प्रेशर
मिथुन चक्रवर्ती ने सा रे गा मा पा शो में बताया था कि, "उस समय कई एक्टर्स का प्रेशर था। क्योंकि उन्हें पता था कि यह आगे निकल जाएगा, तो वह कहते थे कि इनके साथ काम करोगी तो हमारे साथ काम नहीं करोगी।"
इसे भी पढ़ें: कभी 1 ब्रेकअप ने बदली थी मिथुन चक्रवर्ती की लाइफ, जानिए उनकी लव स्टोरी
मिथुन चक्रवर्ती ने पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा, "ऐसे मौके पर बृज साहब ने एक फिल्म बनाई और उसके लिए वह जीनत जी (जीनत अमान) के पास गए। जीनत जी को बताया कि यह हीरो है मेरा। उस समय जीनत अमान ने कहा कि क्या गुड लुकिंग है, मैं फिल्म करुंगी। वह जीनत अमान हैं जिन्होंने मुझे इस पनौती या जो भी आप कहें उन्होंने वह बार तोड़ा। क्योंकि जीनत जी नंबर 1 स्टेट्स की हीरोइन थीं और उसके बाद सभी ने काम करने के लिए हां बोल दिया था। मिथुन दा का कहना था कि इसी के बाद मैंने ए कैटेगरी में कदम रखा था, इसके लिए मैं जीनत जी का आभारी रहूंगा।"
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में
मिथुन चक्रवर्ती ने करियर की शुरुआत में कई छोटे-छोटे रोल्स किए थे। फिर साल 1979 में आई फिल्म सुरक्षा और प्रेम विवाह से मिथुन चक्रवर्ती को फेम मिला। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में शानदार, त्रिनेत्र, अग्निपथ, हमसे है जमाना, स्वामी विवेकानंद, वो जो हसीना, ऐलान, जोर लगा के...हैय्या, डिस्को डांसर, टैक्सी चोर और द कश्मीर फाइल्स जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मिथुन दा ने फिल्मों के साथ-साथ डांस इंडिया डांस, हुनरबाज-देश की शान जैसे शोज जज भी किए हैं।
Image Credit: Herzindagi and IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों