जीनत अमान से पहली बार फोन पर बात करते ही क्यों बरस पड़े थे फिरोज खान, फिल्म कुर्बानी के सेट पर हुई थी यह घटना

80 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कुर्बानी फिल्म मिलने के पीछे की कहानी को साझा किया।

qurbani film inside kahani

80 के दशक की मशहूर जीनत अमान ने कुर्बानी फिल्म की एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने 1980 में मिलने वाली फिल्म कुर्बानी की कहानी को बयां करते हुए लिखा कि मैंने कहीं पढ़ा है कि वर्ष 2023 के लिए ऑक्सफोर्ड का शब्द "रिज" है, जो 'करिश्मा' का संक्षिप्त रूप है। खैर, अगर मैंने कभी किसी को करिश्मा से पीड़ित देखा है, तो वह फिरोज खान थे।

पहली मुलाकात पर चिल्ला पड़े थे फिरोज

धरम वीर (1977), छलिया बाबू (1977), द ग्रेट गैम्बलर (1979), कुर्बानी (1980), अलीबाबा और चालीस चोर, दोस्ताना जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी जीनत अमान की फिरोज खान के साथ शुरुआत कुछ खास नहीं थी। यह बात 70 का दशक की थी जब मेरा सितारा बुलंदियों पर था और उन्होंने मुझे अपनी आने वाली फिल्म में काम करने के लिए मुझे फोन किया। लेकिन मैंने बड़ी ही विनम्रतापूर्वक इस प्रस्ताव को मना कर दिया। गुस्से में आकर फिरोज ने अपशब्दों की झड़ी लगा दी जबकि मैंने रिसीवर को अपने कान से दूर कर लिया था।

कई महीनों के बाद फिरोज ने दोबारा से मुझे टेलीफोन किया इस बार उन्होंने अपनी बात यह कहते हुए शुरू की "यह मुख्य किरदार है इसलिए इसे मना न करें"। इस तरह से मैं कुर्बानी के कलाकारों में शामिल हुई। इसके साथ जीनत ने लिखा कि फिरोज सौम्य, आकर्षक एक प्रतिभाशाली अभिनेता-निर्देशक थे और कुर्बानी आज भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।

इन किरदारों ने किया था कुर्बानी में काम

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले फिरोज खान, विनोद खन्ना, जीनत अमान थे। तो वहीं खलनायक किरदार में अमजद खान, कादर खान, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर, मैक मोहन भी थे। अगर आप करें कॉमेडी एक्टर्स कि तो टुनटुन, जगदीप और अरुणा ईरानी ने इसमें काम किया था।

इसे भी पढ़े- ये हैं पाकिस्तान के 5 बेहतरीन ड्रामा शोज, जिनके दीवाने हैं भारतीय दर्शक

कुर्बानी फिल्म के गानों ने मचाई थी धूम

कुर्बानी फिल्मी को फिरोज खान और केके शुक्ला ने मिलकर लिखा था। इस फिल्म के गाने आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए, ‘लैला ओ लैला’, ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ जैसे गाने आज भी पॉपुलर है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP