नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड के गलियारों से एक गुड न्यूज ने दस्तक दी है। बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लेडी लव आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। अरमान मलिक ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करके फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। बता दें कि दोनों ने साल 2023 में सगाई की थी और दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ये दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।
शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक
View this post on Instagram
बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। अरमान ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'तू ही मेरा घर...।' अरमान और आशना इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं और इनकी शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
साल 2023 में हुई थी अरमान-आशना की सगाई
View this post on Instagram
अरमान मलिक ने 22 अक्टूबर, 2023 को आशना श्रॉफ से आफिशियली सगाई की थी। इनकी सगाई की तमाम वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अरमान ने अपनी लेडी लव को अंगूठी पहनाने के बाद, लिपलॉक भी किया था। इससे कुछ महीने पहले उन्होंने घुटनों के बल बैठकर, आशना को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की इंगेजमेंट, खास अंदाज में पहनाई रिंग
कौन हैं अरमान मलिक की पत्नी आशना श्रॉफ?
View this post on Instagram
अरमान मलिक की पत्नी आशना श्रॉफ एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हैं। वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग बनाती हैं और सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। बात अरमान की करें, तो वह अपनी खूबसूरत आवाज से सालों से फैंस को अपना मुरीद बना रहे हैं और कई हिट गाने गा चुके हैं। दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर साथ में फोटोज शेयर करते रहते थे।
आपको अरमान मलिक और आशाना श्रॉफ की जोड़ी कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Armaan Malik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों