सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की इंगेजमेंट, खास अंदाज में पहनाई रिंग

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लेडीलव आशना श्रॉफ से ऑफीशियली सगाई कर ली है। दोनों ने 22 अक्टूबर को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में एक दूसरे को रिंग पहनाई है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-23, 18:22 IST
aashna shroff engagement with arman

Armaan Malik Engagement: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से ऑफिशियली इंगेजमेंट कर ली है। बता दें कि अरमान मलिक ने बीते 28 अगस्त को आशना श्रॉफ को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। वहीं अब 22 अक्टूबर 2023 को उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। इंगेजमेंट की तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रिंग पहना कर लेडीलव को किया किस

वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरमान और आशना काफी खुश नजर आ रहे हैं। इंगेजमेंट की वीडियो में अरमान और आशना एक दूसरे को रिंग पहनते हैं और इसके बाद एक दूसरे को गले लगा कर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। दोनों को साथ में देखकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी प्यार लुटा रहे हैं ।

इंगेजमेंट पर ऐसा था अरमान-आशना का लुक

लुक्स की बात करें तो सगाई में अरमान ऑफ व्हाइट कलर के सूट में काफी हैंडसम नजर आए थे, वहीं आशना व्हाइट कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई थी। इस ड्रेस में आशना बला की खूबसूरत लग रहीं थी ।

कौन हैं आशना श्रॉफ ?

आपको बता दें कि आशना एक यूट्यूबर और व्लॉगर हैं जो फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्लॉग बनती हैं। आशना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मशहूर है। वहीं अरमान मलिक की बात करें तो वह बॉलीवुड के एक मशहूर सिंगर है जो अब तक कई हिट गाने गा चुके हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP