herzindagi
aashna shroff and armaan malik engagement

Armaan Malik Engagement: अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, जानें कौन है होने वाली दुल्हनिया

Armaan Malik Engagement: पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने 28 अगस्त को अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर कर दी है। बता दें कि अरमान अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी करने वाले हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-28, 15:35 IST

अरमान मलिक न सिर्फ अपनी आवाज से फैंस के बीच पॉपुलर हैं, बल्कि लुक वाइज भी वो काफी हैंडसम हैं। अपनी आवाज से वो लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। अरमान न सिर्फ बॉलीवुड के गाने गाते हैं, बल्कि साउथ इंडियन इंडस्ट्री में भी इनकी आवाज का बोल बाला है। आज सुबह से सोशल मीडिया में अरमान मलिक छाए हुए हैं, इसकी वजह इस बार उनका नया गाना नहीं बल्कि उनकी Engagement की खबर है। अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई कर ली है।

रोमांटिक अंदाज में अरमान ने आशना से की Engagement

armaan malik ()

अरमान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी Engagement की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को ये खबर दी है। बता दें कि आशना ने भी अपनी Engagement पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की है। दोनों की ये Engagement पिक्चर्स सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। Pictures में आप देख सकते हैं, कि दोनों कितने खुश नजर आ रहे हैं,  सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को Engagement के लिए घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया है। इस प्रपोजल से आशना भी बेहद खुश नजर आ रही है। वहीं दुसरे पिक्चर में अरमान और आशना हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में आशना अपनी Engagement Ringभी फ्लॉन्ट कर रही हैं। दूसरे पिक्सचर में अरमान आशना के माथे पर किस कर रहे हैं, जो कि देखने में काफी रोमांटिक लग रहा है। अपने प्रपोजल Engagement में अरमान ने व्हाइट सूट पहना हुआ है और वहीं आशना खूबसूरत व्हाइट वन पीस ड्रेस में काफी क्यूट लग रही हैं।

कौन हैं अरमान की होने वाली दुल्हनिया आशना श्रॉफ

armaan malik engagement

आशना एक यूट्यूबर, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और ब्लॉगर के तौर पर जानी जाती हैं। आशना फैशन और ब्यूटी (फैशन और ब्यूटी टिप्स) से जुड़े Vlogs बनाती हैं। अरमान मलिक की गर्लफ्रेंड आशना का जन्म 4 अगस्त 1993 को हुआ था और इन्होंने लंदन से फैशन की पढ़ाई पूरी की है। आशना की मां किरण श्याम मॉडल रह चुकी हैं। आशना अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी और अरमान की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दोनों की तस्वीरें आप आशना के इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : फिल्म 'तारे जमीन पर' के नन्हे ईशान अब नजर आते हैं ऐसे, आप भी देखें ये फोटोज

अरमान के सुपरहिट गाने

singer armaan malik girlfriend

अरमान मलिक को किसी प्रकार की परिचय की जरूरत नहीं है, अरमान मशहूर म्यूजिशियन अनु मलिक के भतीजे हैं। इनके भाई अमाल मलिक भी एक फेमस सिंगर हैं। बता दें कि अरमान ने 'Butta Bomma',  'Main Rahoon Ya Na Rahoon', 'Bol Do Na Zara' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं।

इसे भी पढ़ें : क्या मनीषा रानी टोनी कक्कड़ को कर रही हैं डेट? जानें कैसे हुई दोनों की दोस्ती

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ARMAAN MALIK 🧿 (@armaanmalik)

 

ये रही सिंगर अरमान मलिक की सगाई और उनकी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से जुड़ी जानकारी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।