फिल्म 'तारे जमीन पर' के नन्हे ईशान अब नजर आते हैं ऐसे, आप भी देखें ये फोटोज

फिल्म 'तारे जमीन पर' के ईशान का किरदार एक्टर दर्शील सफारी ने निभाया था। सोशल मीडिया पर दर्शील का जो अंदाज सामने आया है उसमें उन्हें कोई पहचान भी नहीं पाता है। चलिए उनकी फोटोज देखते हैं।

actor darsheel safary transformation latest pics

'तारे जमीन पर' फिल्म के नन्हे ईशान आज भी आपको याद जरूर होंगे। उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। चलिए देखते हैं कि फिल्म 'तारे जमीन पर' के नन्हे ईशान अब कैसे नजर आते हैं।

बदल गया है ईशान का लुक

View this post on Instagram

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' में दर्शील बेहद छोटे थे लेकिन अब वह बिलकुल अलग दिखते हैं। उन्होने 'तारे जमीन पर' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

दर्शील सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर करते हैं और यूजर्स उनकी पोस्ट पर कई कमेंट भी करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- विवाह फिल्म में शाहिद कपूर की साली बनी थी ये एक्ट्रेस जो अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत

कई फिल्मों में किया है काम

View this post on Instagram

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

आपको बता दें कि दर्शील ने 'बम बम बोले', 'जोकोमोन' और 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। दर्शील ने 'झलक दिखला जा' सीजन 5 सहित कई रियलिटी शोज में एक प्रतियोगी के रूप में टेलीविजन पर अपना हाथ आजमाया है। इसके साथ ही वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।(खूबसूरती में हेमा मालिनी से कम नहीं हैं उनकी हमशक्ल, देखें ये फोटोज)

'प्यार नाल' गाने में दर्शील सफारी के साथ छोटे पर्दे की फेमस अभिनेत्री अनुष्का सेन भी उनके साथ नजर आई थी। उनकी म्यूजिक वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया था।

सोशल मीडिया पर हैं बहुत एक्टिव

View this post on Instagram

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

दर्शील सफारी अपनी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनके कई सारे फॉलोवर्स भी हैं। सिर्फ यही नहीं, दर्शील को तारे जमीन के लिए नन्ही सी उम्र में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

हाल ही में उन्होंने Capital a small a में काम किया है। जिसमें उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया है। यह फिल्म अमेजॉन मिनी पर रिलीज हुई है।( बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो अपने उसूलों पर करती हैं काम)

View this post on Instagram

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

इसके अलावा उन्होंने 'हो जा मुक्त' फिल्म में भी काम किया है जो एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह अलग-अलग मानसिक परेशानियों को झेल रहे हैं और इस कहानी को बेहद अलग अंदाज में दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें : जानें बॉलीवुड की 'सबसे अंडररेटेड' अभिनेत्रियों के बारे में

दर्शील सफारी अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर करते रहते हैं। वह अलग-अलग ड्रेसअप में काफी स्टाइलिश और हैंडसम भी नजर आते हैं। फोटो में दर्शील का मुस्कुराता हुआ चेहरा फैंस का दिल जीत लेता है। आपको दर्शील सफारी की ये फोटोज कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP