बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनके हमशक्ल इस दुनिया में मौजूद हैं फिर चाहे वो कटरीना कैफ हों या फिर एक्टर शाहरुख खान ही क्यों ना हो। आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की हमशक्ल के बारे में। आपको भले ही इस बात पर विश्वास ना हो कि उनकी हमशक्ल भी बहुत पॉपुलर हैं। हेमा मालिनी की हमशक्ल की फोटो को देखकर आपको भी यह लगेगा कि वह हेमा मालिनी जैसी ही खूबसूरत हैं।
कौन हैं हेमा मालिनी की हमशक्ल?
हेमा मालिनी की हमशक्ल का नाम सीमा मोटवानी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन के तौर पर की थी। आपको बता दें कि उनकी मिमिक्रि के भी कई लोग फैन हैं। सीमा मोटवानी की मिमिक्री की बेहद खास बात यह है कि वो एक्टर के साथ-साथ कई एक्ट्रेसेस की आवाज की भी मिमिक्री कर सकती हैं।
वैसे तो ज्यादातर जाने-माने स्टार्स का हमशक्ल को बस कुछ दिनों का ही फेम मिलता है लेकिन आज भी सीमा मोटवानी को लोग खूब पसंद करते हैं। वह हर महीने लगभग 20 शो भी करती हैं और हर माह लगभग लाखों की कमाई करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- 60 की उम्र से ऊपर की महिलाओं को हेमा मालिनी के इन ब्यूटी लुक्स से लेनी चाहिए इंस्पिरेशन
ऐसे बनी पॉपुलर
आपको बता दें कि हेमा मालिनी की हमशक्ल सीमा मोटवानी जब एक्टर पुनीत इस्सर के टीवी शो 'जय माता की' में काम करती थी तब हेमा मालिनी भी उस शो का हिस्सा थी। हेमा मालिनी जहां देवी के रोल में थीं तो वहीं सीमा मोटवानी को एक महारानी का रोल दिया गया था।
इस शो के शूट वाले दिन सीमा मोटवानी को उनका कॉस्ट्यूम देकर तैयार होने के लिए कह दिया गया। जब सीमा मोटवानी बाहर आई तो सेट पर मौजूद लोगों ने जब सीमा को महारानी के कपड़ों में देखा तो उन सभी को लगा की वह हेमा मालिनी ही हैं। इस पल ने उनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया और लोगों के बीच उन्हें पॉपुलैरिटी भी मिलने लगी।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपने देखी है हेमा मालिनी की भतीजी? फिल्मों में भी करती हैं काम
इन सभी शो में किया है सीमा ने काम
आपको बता दें कि सीमा मोटवानी कई पॉपुलर टीवी शो में भी आई हैं। वह जैसे 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहता है दिल','कसौटी जिंदगी की', 'शाका लाका बूम बूम' , 'मेहंदी तेरे नाम की', 'सीआईडी' और 'आहट' में नजर आ चुकी हैं। सीमा मोटवानी को लाफ्टर चैलेंज में भी आ चुकी हैं और उनके इंस्टाग्राम पर भी कई सारे फॉलोवर हैं।
आज भी सीमा मोटवानी एक्ट्रेस हेमा मालिकी की तरह खूबसूरत दिखती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों