फिल्मों के चक्कर में छोड़ा सीरियल, अब छोटे पर्दे से भी गायब हैं ये सुपरहिट एक्टर्स

बॉलीवुड की चमक के चक्कर में टीवी के कई सुपरस्टार्स ने अच्छा-खासा करियर छोड़ा है। आइए, यहां जानते हैं कि किन एक्टर्स ने फिल्मों के लिए सीरियल छोड़ा लेकिन पहचान नहीं मिलने पर शोबिज से दूरी बना ली।

flop bollywood actors made it big on tv

सुशांत सिंह राजपूत से लेकर मौनी रॉय तक, टीवी के कई एक्टर्स ने बॉलीवुड में अपना दम दिखाया है। लेकिन टीवी के ऐसे भी कई धुरंधर रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए अच्छा-खासा करियर छोड़ दिया पर उनका सिक्का चल ना सका। आज हम ऐसे ही कुछ टीवी सुपरस्टार्स की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों के लिए सीरियल छोड़ दिया और फिर छोटे पर्दे से भी गायब हो गए।

बॉलीवुड में पहचान बनाना इतना आसान नहीं है, फिर चाहे आप टीवी के सुपरस्टार ही क्यों ना हो। फिल्मों के लिए टीवी का सक्सेफुल करियर छोड़ने वालों की लिस्ट में एजाज खान से लेकर प्राची देसाई का नाम शामिल है।

किन-किन टीवी सुपरस्टार्स ने फिल्मों के लिए छोड़ा सक्सेसफुल टीवी करियर?

अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता से फेमस होने वालीं अंकिता लोखंडे भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। लेकिन अंकिता को बॉलीवुड में अभी तक वो पहचान नहीं मिल पाई है, जो उनकी टीवी पर हुआ करती थी।

प्राची देसाई

टीवी सीरियल 'कसम से' से पहचान बनाने वालीं प्राची देसाई ने फिल्मों के लिए बहुत जल्द ही छोटे पर्दे से दूरी बना ली थी। प्राची देसाई कई फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन उनके हाथ कुछ खास सक्सेस नहीं लग पाई।

राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल ने 'कहीं तो होगा' सीरियल से डेब्यू किया था, इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था। राजीव खंडेलवाल ने कई अन्य शोज में भी काम किया, फिर उन्होंने फिल्मों के लिए टीवी छोड़ दिया। राजीव खंडेलवाल ने साल 2008 में 'आमिर' फिल्म की, लेकिन वह फ्लॉप रही। आमिर के बाद भी राजीव कई फिल्मों में नजर आए लेकिन बॉलीवुड में कुछ खास पहचान बना नहीं पाए।

इसे भी पढ़ें- जानिए एक्टिंग में करियर बनाने से पहले क्या करती थीं आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं हिना खान ने भी फिल्मों के लिए टीवी से किनारा किया था। हिना खान ने 'हैक्ड' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन पहली फिल्म के खास बिजनेस नहीं करने की वजह से एक्ट्रेस ने ओटीटी की तरफ रूख कर लिया था।

एजाज खान

सक्सेसफुल टीवी करियर छोड़कर फिल्मों में हाथ आजमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में एजाज खान का नाम भी शामिल है। एजाज खान ने साल 2008 में 'मीराबाई नॉट आउट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

गुरमीत चौधरी

'रामायण' सीरियल में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी फिल्मों के लिए टीवी से किनारा कर लिया था। लेकिन एक्टर के हाथ बॉलीवुड में कुछ खास सक्सेस नहीं लग पाई।

आमना शरीफ

राजीव खंडेलवाल के अपोजिट 'कहीं तो होगा' से आमना शरीफ ने डेब्यू किया था। शो की सक्सेस ने आमना को घर-घर फेमस कर दिया लेकिन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के लिए हिट टीवी करियर छोड़ दिया। आमना शरीफ ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई।

इसे भी पढ़ें- अपने पति से भी कहीं अधिक पॉपुलर हैं टीवी की ये एक्ट्रेसेस

श्रुति सेठ

'शरारत' सीरियल से डेब्यू करने वालीं श्रुति सेठ को भी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। लेकिन श्रुति को कभी लीड रोल नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से वह फिल्मों की दुनिया में खास पहचान नहीं बना पाईं।

सारा खान

'सपना बाबुल का बिदाई' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं सारा खान ने भी बॉलीवुड के लिए टीवी छोड़ दिया था। लेकिन सारा खान की भी फिल्मों में किस्मत कुछ खास चमक नहीं पाई। एक्ट्रेस ने कमबैक के लिए बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था।

टीवी में सक्सेसफुल होने के बाद बॉलीवुड की तरफ रुख करने वाले एक्टर्स की लिस्ट लंबी है, लेकिन उनमें से बहुत कम के हाथ सक्सेस लग पाई है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram (@prachidesai, @guruchoudhary, @ankitalokhande)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP