क्या आने वाले 5 साल में शादी करेंगी अनन्या पांडे और बन जाएंगी मां? 26 साल की एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Ananya Panday On Her Marriage Plans: हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने आने वाले 5 सालों में अपने प्लान्स के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि वो शादी करके बच्चे प्लान करना चाहती हैं। इसके अलावा, वह अपने काम से खूब नाम भी कमाना चाहती हैं। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-09, 12:19 IST
ananya pandey share marriage and family plans amid dating rumors with walker blanco

Bollywood Ananya Panday Reveals Her Marriage Plans: अनन्या पांडे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। काफी लंबे वक्त से अनन्या अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में हैं। कथित तौर पर एक्ट्रेस का ब्रेकअप आदित्य रॉय कपूर से हो चुका है। ब्रेकअप के बाद से ही अनन्या का नाम पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। अनन्या पांडे इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका की शादी में वॉकर ब्लैंको के साथ नजर आई थीं।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों को पहली बार साथ में देखा गया था। इसी के बाद से दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी। हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 'फोर्ब्स इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी और बच्चों को लेकर प्लान शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह जल्दी ही शादी करना चाहती हैं।

पांच सालों में शादी करना चाहती हैं अनन्या

इंटरव्यू में एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि आने वाले 5 सालों में अनन्या खुद को कहां देखना चाहती हैं? पर्सनल लाइफ में क्या नया करने की सोच रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने अपनी आगे की प्लानिंग के बारे में बताते हुए कहा, "पर्सनली, अगले 5 सालों में मैं खुद को मैरिड, बसा हुआ परिवार, खुशहाल और बच्चों की प्लानिंग करते हुए ढेर सारे डॉग्स के साथ देखना चाहती हूं।"

खुद को टॉप पर देखती हैं अनन्या

अनन्या ने आगे अपने करियर और काम को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं गेम में हमेशा खुद को टॉप पर ही देखती हूं। हमेशा यहां एक कॉम्पटीशन रहता है। फिलहाल, मैं अपने काम करने और काम को बेहतर बनाने पर फोकस कर रही हूं।" एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे ये भी कहा कि वह अपने काम के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती हैं।

बता दें कि 'बॉम्बे टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या ने अनंत और राधिका की शादी में वॉकर को अपने पार्टनर के तौर पर सभी से इंट्रोड्यूस करवाया था।

इस फिल्म में नजर आएंगी अनन्या

अनन्या पांडे जल्दी ही लक्ष्य लालवानी के साथ फिल्म चांद मेरा दिल में नजर आने वाली हैं। इससे पहले अनन्या CTRL, कॉल मी बे और खो गए हम कहां जैसी फिल्मों से अपनी अलग छाप छोड़ चुकी हैं।

यह भी देखें- अनन्या पांडे जितनी ही ग्लैमर्स हैं उनकी छोटी बहन रिसा, जानें उनके बारे में कुछ फैक्ट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP