herzindagi
image

Expensive Look Blouse Designs: राधिका मर्चेंट के पहनें ये एक्सपेंसिव ब्लाउज डिजाइन आते हैं पसंद तो मात्र 1,000 रुपये में करवाएं इन्हें लोकल टेलर से डिजाइन, जानें कैसे?

लुक में चार चांद लगाने के लिए राधिका मर्चेंट ने अपने हर लुक को कोई न कोई खासियत जरूर देने की कोशिश की है।
Editorial
Updated:- 2024-10-31, 09:00 IST

शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। हालही में नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई है। इस दौरान कई फंक्शन एक के बाद एक हुए और इसमें अंबानी लेडीज का लुक स्टाइल स्टेटमेंट देता हुआ नजर आ रहा है। 

दुल्हन की बात करें तो राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक में कई खास चीजें मौजूद हैं। आइये जानते हैं राधिका मर्चेंट के लुक की सभी खासियत-  

वेडिंग ज्वेलरी 

radhika merchant jewellery

शादी के दिन के लिए राधिका ने अपनी नानी की पुश्तेनी ज्वेलरी को पहना है। बता दें कि इस खूबसूरत मल्टी लेयर वाले नेकलेस को इनकी नानी के बाद मां और मां के बाद बहन ने भी अपनी शादी के दौरान स्टाइल किया है। 

इसे भी पढ़ें:  Nita Ambani Mehndi: नीता अंबानी की तरह आप भी लगा सकती हैं अपने हाथों पर कस्टमाइज की हुई परिवार के नाम की मेहंदी

कस्टमाइज ब्रोच

wedding brooch

शादी के दिन राधिका ने अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ में कमर पर अनंत और अपने नाम के पहले अक्षर वाला कस्टमाइज साड़ी ब्रोच को स्टाइल किया है। इसमें 2 से 3 कलर्स के डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस तरह के फैंसी ब्रोच का कलेक्शन अनंत अंबानी के पास भी काफी देखने को मिल जाएगा।

राधिका मर्चेंट के हाथों में लगी मेहंदी 

मेहंदी की बात करें तो दुल्हन के हाथों में भी बेहद खूबसूरत मोर के डिजाइन की मेहंदी हाथों पर रचाई गई है। देखने में भरे हाथों वाली यह मेहंदी राधिका की खूबसूरती में चार चांद लगाती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा राधिका के हाथों में लगी मेहंदी का रंग बेहद घाड़ा नजर आ रहा है।

radhika merchant bridal mehndi on hands

वेडिंग रिंग 

राधिका और अनंत की शादी की तरह इनकी वेडिंग रिंग भी बेहद खास है। डायमंड की यह रिंग कस्टमाइज करवाई गई है। इस रिंग में आपको दोनों के नाम के पहले अक्षर देखने को मिल जाएंगे। वहीं राधिका ने इस रिंग को बेहद खूबसूरती के साथ हाथों में पहना हुआ है। 

इसे भी पढ़ें:  Radhika Merchant Bridal Looks: पानेतर घाघरे से लेकर बनारसी लहंगे तक में बेहद खूबसूरत लग रही है राधिका मर्चेंट, देखें तस्वीरें

वेडिंग घाघरा 

radhika merchant wedding look

राधिका का कस्टमाइज लहंगा डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। वहीं इस घाघरे की ट्रेल बनाने के लिए 80 मीटर कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस लाल और साफेद रंग के घाघरे को पानेतर कहा जाता है।

 

अगर आपको राधिका मर्चेंट के वेडिंग लुक के रोचक तथ्य पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।