करोड़ों के कर्ज में डूब गई थी ये हसीना, खाने को हो गई थीं मोहताज, आज करोड़ो में है नेटवर्थ

Rashami Desai: एक समय ऐसा था, जब रश्मि देसाई करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं और अपनी गाड़ी में दिन काट रही थीं। उनके पास रहने के लिए छत, खाना और पैसे तक नहीं थे। एक्ट्रेस ने अपने दम पर सभी संघर्षों को चुनौती दी और आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। आइए जानें उनके बारे में सबकुछ...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-23, 13:50 IST
Rashami Desai Drowning In Debt

Rashami Desai Drowning In Debt: टीवी और फिल्मों की दुनिया दूर से जितनी ग्लैमरस लगती है, अक्सर पास से वो उतनी हसीन नहीं होती। बड़े पर्दे पर दिखने वाले एक्टर-एक्ट्रेसेस को भी अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं। कई बार उन्हें पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसने बी ग्रेड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। आगे चलकर वे टीवी की फेमस बन गईं।

इस एक्ट्रेस की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब वो दाने-दाने के लिए मोहताज हो गईं थीं। उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे और ना ही उनके पास सिर पर छत थी। टीवी की इस टॉप मोस्ट एक्ट्रेस पर करोड़ों का कर्जा भी था। हालांकि आज ये एक्ट्रेस अपने काम और मेहनत के बल पर ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। आइए जानें इस एक्ट्रेस के बारे में...

बी-ग्रेड फिल्मों में किया काम

आज हम बात कर रहे हैं, रश्मि देसाई की। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत बी-ग्रेड फिल्मों से की थी। आगे चलकर एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई। उतरन सीरियल में अपनी रोल से एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाया। एक वक्त ऐसा था, जब उनके पास खाने, रहने और पैसों के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा।

टीवी शो खत्म होते ही हुआ बुरा हाल

ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल को लेकर कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने करियर जर्नी और अपनी मुश्किलों के बारे में बताया। रश्मि देसाई ने बताया कि उनका हिट शो खत्म होते ही उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया, "मैंने उस दौरान नया घर लिया था। मेरे ऊपर 2.5 करोड़ का कर्ज था। इसके अलावा मेरे ऊपर कुल 3.25 से 3.5 करोड़ कर्जा था।"

अचानक बंद हुआ शो

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, "मुझे लगता था, सब ठीक चल रहा है, लेकिन अचानक मेरा शो ही बंद हो गया। मैं 4 दिनों तक सड़कों पर रही। एक ऑडी ए6 थी मेरे पास, मैं उसी में सोती थी। अपना सारा सामान मैंने अपने मैनेजर के घर रखवाया। मैंने अपने आपको अपने परिवार से बहुत दूर कर लिया था।"

सड़कों पर खाया खाना

एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि उन्हें सड़क पर मिलने वाले 20 रुपए के खाने में गुजारा करना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, "वो 4 दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल थे। मैं सभी चीजों में इतना फंसी की, अपने बारे में ही भूल गई। उसी दौरान मेरा तलाक भी हुआ था। ऐसे में मेरे घर वालों को लगने लगा, मेरे सारे फैसले गलत ही थे।" एक्ट्रेस ने खुद को वक्त रहते संभाला और आज वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

यह भी देखें-Rashami Desai की लव लाइफ हमेशा क्यों हुई फेल?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP