प्रीति जिंटा, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सहित ये 11 सेलेब्स होने वाले थे बर्बाद, सिर पर था करोड़ों का कर्ज

बॉलीवुड और हॉलिवुड के उन सेलेब्स के बारे में जानिए जो एक बार दिवालिया हो गए थे पर फिर से खुद को संभालकर नाम और पैसा कमाया।
Shruti Dixit

क्या कभी आपने सोचा है कि चर्चित सेलेब्स को भी कभी एक एक पैसे के लिए तंगी का आलम देखना पड़ा होगा। आज जो करोड़ों में खेलते हैं उनकी हालत कभी ऐसी रही होगी कि उन्हें कर्ज लेना पड़ा हो या फिर खुद को दिवालिया घोषित करना पड़ा हो। कई चर्चित सेलेब्स के साथ भी यही हुआ है। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलीवुड, हॉलीवुड से जुड़े सेलेब्स फाइनेंशियल लॉस झेल चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो सेलेब्स।

1 अमिताभ बच्चन-

अमिताभ बच्चन के दिवालिया होने की बात सभी को पता है। एक्टर जो एक वक्त पर बहुत बुरे वित्तीय दौर से गुजर रहे थे उनके सिर पर 90 करोड़ का कर्ज था वो अब वापस अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं। केबीसी शुरू होने से पहले उनकी कंपनी ABCL डूब गई थी। अमिताभ बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि जब पूरी दुनिया सन् 2000 का जश्न मना रही थी तो मैं अपनी बर्बादी पर दुखी हो रहा था। मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी, कोई कंपनी नहीं, कई लीगल केस और टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस भी था। कौन बनेगा करोड़पति ने उनकी जिंदगी बदल दी।

10 प्रीति जिंटा-

बॉलीवुड की डिंपल ब्यूटी प्रीति जिंटा को भी ये सब झेलना पड़ा था। प्रीति जिंटा अपनी फिल्म इश्क इन पैरिस के प्रोडक्शन के दौरान मुश्किल में आई थीं। इसके लेखक और डायरेक्टर अब्बास टायरवाला ने प्रीति जिंटा के खिलाफ केस भी किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रीति को अपना फ्लैट रेंट पर चढ़ाना पड़ा था ताकि वो पैसे दे सकें। आखिर में सलमान खान ने प्रीति की मदद की थी।

11 ए के हंगल-


शोले , बावर्ची और ऐसी ही कई फिल्में कर चुके ए के हंगल 95 साल की उम्र में वित्तीय परेशानियों से गुजर रहे थे। वो अपने मेडिकल बिल देने के लिए भी समर्थ नहीं थे, तब उनके बेटे ने करण जौहर, अमिताभ बच्चन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों से मदद मांगी थी।

अब आप जान गए होंगे कि आपके फेवरेट एक्टर्स ने कितनी मेहनत से खुद को दोबारा खड़ा किया है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

2 शाहरुख खान-

शाहरुख खान के साथ ये दौर तब आया था जब वो फिल्म रा वन बना रहे थे। ये फिल्म बहुत बिग बजट फिल्म थी और ये फ्लॉप भी रही थी। इस फिल्म के प्रोडक्शन के समय शाहरुख को अपने खर्च भी कम करने पड़े थे। यहां तक कि उनपर कर्ज चढ़ने की नौबत तक आ गई थी।

3 राज कपूर-

शो मैन ऑफ द सेंचुरी के नाम से प्रसिद्ध राज कपूर दिवालिया होने के बहुत करीब आ गए थे। ये दौर आया था फिल्म मेरा नाम जोकर की शूटिंग के दौरान। इस फिल्म को पूरा करने में राज कपूर को पूरे 6 साल लग गए थे और ये काफी एक्सपेंसिव फिल्म थी। इसे अब कल्ट माना जाता है, लेकिन उस दौर में ये फ्लॉप हो गई थी। इसके कारण राज कपूर का स्टूडियो दिवालिया हो गया था।

4 गोविंदा-


गोविंदा ने भी बहुत बुरा दौर देखा है और इसके बारे में उन्होंने बात भी की थी। अपनी बेटी की फिल्म के प्रिमियर के दौरान गोविंदा ने ये बात की थी। वो भावुक होकर ये बता रहे थे कि किस दौरान वो बिना पैसे के रह रहे थे। उनकी वित्तीय हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें टैक्सी और रिक्शा लेने में भी परेशानी होती थी।

5 जैकी श्रॉफ-

जैकी श्रॉफ ने फिल्म मेकर साजिद नाडियावाला से पैसे लिए थे जिसे वो चुकाने में असमर्थ थे। साजिद ने इसके लिए लीगल एक्शन लिया। उसके कारण जैकी श्रॉफ को अपना घर और घर का सामान भी बेचना पड़ा था। टाइगर श्रॉफ ने भी इस बारे में बताया था कि कैसे उनके कमरे का सामान भी एक-एक करके बिकने लगा था।

6 अभय देओल-


अभय देओल भी दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। वो फिल्म वन बाय टू का प्रोडक्शन कर रहे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई और इसके कारण अभय देवल को अपना घर भी बेचना पड़ा था क्योंकि उनके पास लोन चुकाने के पैसे नहीं थे।

7 डोनाल्ड ट्रंप-

अमेरिका के राष्ट्रपति और बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप ने 4 बार कॉर्पोरेट बैंकरप्सी का केस फाइल किया है। यानी वो 4 बार दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। हालांकि, ये उनकी कंपनी का दिवालिया होना था, उन्होंने कभी पर्सनल बैंकरप्सी नहीं फाइल की।

8 लीना हेडे-

चर्चित टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में सर्सी लैनेस्टर का किरदार निभाने वाली लीना हेडे को 2013 में वित्तीय मुश्किलों से गुजरना पड़ा था। उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 5 डॉलर थे और उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था इससे निपटने के लिए।

9 पामेला एंडरसन-

चर्चित एक्ट्रेस पामेला एंडरसन भी 2009 में दिवालिया हो गई थीं। उन्हें 8 लाख डॉलर का लोन चुकाने के  लिए अपना घर बेचना पड़ा था।

Bollywood Actress Bollywood Actor bankrupt Preity Zinta Shahrukh Khan Amitabh Bachchan