herzindagi
bollywood ali fazal wife richa chadha play kabaddi before becoming actress know her struggle story

कबड्डी खेलती थीं ‘गुड्डू भैया’ की पत्नी, जानें कैसे हुई ऋचा चड्ढा की बॉलीवुड में एंट्री?

Richa Chadha Struggle: ऋचा चड्ढा बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बहुत अच्छी प्लेयर हुआ करती थीं। वह कबड्डी में काफी अच्छी थीं फिर उन्होंने एक्टिंग का रास्ता कैसे चुना? आइए जानें आखिर कैसे ऋचा चड्ढा स्पोर्ट्स छोड़कर एक्टिंग की तरफ बढ़ीं? 
Editorial
Updated:- 2024-12-20, 20:13 IST

Richa Chadha Struggle: ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ऋचा ‘मसान’ और ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। उनका अलहदा अंदाज ही उन्हें सबसे अलग बनाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि ग्लैमरस वर्ल्ड में आने से पहले ऋचा एक प्लेयर हुआ करती थीं। अब सवाल है कि भला एक्ट्रेस आखिर एक्टिंग की दुनिया में कैसे आईं? आइए जानें...

यह भी देखें- कर्वी बॉडी के लिए ऋचा चड्ढा के स्टाइलिश लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

पंजाबी फैमिली से है ताल्लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

ऋचा चड्ढा एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। हालांकि, उन्होंने बहुत कम वक्त अमृतसर में गुजारा है। वह  काफी कम उम्र में ही दिल्ली आ गई थीं। आज फैंस को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने वाली ऋचा चड्ढा स्कूल टाइम पर कबड्डी खेला करती थीं। उन्हें स्पोर्टस में बहुत दिलचस्पी थी, लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।

एक्टिंग में दिलचस्पी  

ऋचा को मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी। अपने इस शौक के लिए उन्होंने थिएटर ज्वॉइन कर लिया। थिएटर ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने कई फेमस प्ले किए। इसी दौरान उनकी किस्मत पलटी और उन्हें बॉलीवुड में एक बड़ा ब्रेक मिला। 

इस फिल्म से किया डेब्यू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

More For You

एक्ट्रेस ने फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ से डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। इसके बाद साल 2012 में उन्हें फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बड़ा ब्रेक मिला और उन्हें एक्टिंग की दुनिया में एक खास पहचान मिली। फिल्म में भले ही एक्ट्रेस को एक अधेड़ उम्र की औरत का रोल मिला था, लेकिन उनके किरदार को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया है। इसके बाद, उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 

अली फजल से की शादी

अपने करियर के टॉप पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अली फजल से शादी कर ली। इन दोनों ने लखनऊ में ग्रैंड वेडिंग की थी।  अब ये कपल एक क्यूट सी बेटी के पेरेंट्स भी बन चुके हैं। 

ऋचा चड्ढा का वर्कफ्रंट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

ऋचा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फेमस वेब सीरिज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फिल्म ‘फुकरे 3’ के लिए 1 करोड़ की फीस ली थी। इसके अलावा, उनकी नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है।

यह भी देखें- अली फजल और ऋचा चड्ढा ने की वेडिंग प्लानिंग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।