herzindagi
sidharth malhotra struggling days

कभी झूठ बोलकर करते थे मॉडलिंग, आज हैं सफल एक्टर जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के स्ट्रगल पीरियड की कहानी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने स्ट्रगल पीरियड की कहानी शेयर की हैं। अगर आप नहीं जानते तो जा लें।   
Editorial
Updated:- 2024-03-22, 12:13 IST

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का प्रमोशन दिशा पटानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जमकर कर रहे हैं। दर्शकों को अभिनेता की इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार है। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी स्ट्रगल पीरियड की कहानी लोगों के साथ शेयर की हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी स्ट्रगल से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कब की करियर की शुरुआत

साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत में ही कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने महज 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्ट्रगल स्टोरी

soty sidharth malhotra

एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- 'मुंबई में मैंने काफी स्ट्रगल किया है'। मैंने काफी नौकरी ढूढने की भी तलाश की फिर जाकर मैंने फिल्मों में काम करने का सोचा। हालांकि फिल्मों में ब्रेक मिलना इतना आसान नहीं था। काफी मेहनत करने के बाद मुझे मेरी पहली फिल्म मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्‍होत्रा-कियारा आडवाणी लवी-डवी मोमेंट्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा को नहीं मिली थी फिल्म

अभिनेता कहते है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर से पहले उन्हें एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। उनका सलेक्शन भी हो गया था हालांकि उन्होंने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी थी। हालांकि 6 महीने इंतजार करने के बाद भी यह प्रोजेक्ट कभी शुरू नहीं हुआ था। उस डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के लिए किसी बड़े एक्टर को कास्ट कर लिया था। यह दौर मेरे लिए काफी हैरान करने वाला था। 

More For You

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा-दिशा पाटनी से लेकर रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी तक, इस साल फिल्मी परदे पर पहली बार धमाल मचाएंगी ये जोड़ियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।