हैप्‍पी बर्थडे: सिद्धार्थ मल्‍होत्रा-कियारा आडवाणी लवी-डवी मोमेंट्स

बी-टाउन में एक कपल आजकल काफी चर्चा में हैं। हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की। हालांकि, दोनों ने खुल कर अपने रिलेशनशिप के बारे में आज तक किसी को नहीं बताया है। मगर दोनों का साथ घूमना-फिरना इस बात की गवाही देता है कि दोनों के बीच में कुछ तो खिचड़ी पक रही है।&nbsp; एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का 16 जनवरी को बर्थडे है और इस अवसर पर हम आपको कियारा आडवाणी के साथ उनकी कुछ लवी-डवी मोमेंट्स की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हें देख कर आपको भी अंदाजा लग जाएगा कि दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं।&nbsp; <span style="font-size: 10px;">इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://gbsfwqac.top/hindi/society-culture/know-all-about-vikram-batra-fianc-dimple-cheema-article-183175" target="_blank">सच्ची मोहब्बत की मिसाल हैं डिंपल चीमा, शादी के बिना ही खुद को मानती हैं विक्रम बत्रा की विधवा</a></span>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 16 Jan 2022, 10:01 IST

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

Create Image :

सिद्धार्थ और कियारा फिल्‍म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए। दोनों की साथ में यह पहली फिल्म थी। सेट पर ज्‍यादा वक्‍त साथ गुजारने और साथ में हैंग आउट करते-करते दोनों एक दूसरे को पसंद करने लग गए थे। 

साथ में ट्रिप पर जाते हैं दोनों

Create Image :

सिद्धार्थ और कियारा को कई बार एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया और बाद में जब इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें नजर आईं तो पता चला कि दोनों साथ में ट्रिप पर गए हैं। वैसे आज तक दोनों में से किसी ने भी साथ में इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ ट्रिप की कोई तस्वीर नहीं शेयर की है। 

बर्थ डे होते हैं खास

Create Image :

यह तस्‍वीर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीते वर्ष के बर्थडे बैश की है। इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे के कितना ज्यादा क्‍लोज हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल भी सिद्धार्थ का बर्थ डे उतना ही स्पेशल होगा। 

फिल्‍म प्रमोशन

Create Image :

फिल्म 'शेरशाह' के बाद जब सिद्धार्थ और कियारा को साथ में फिल्‍म प्रमोशन करना था, तब दोनों ने कई रोमांटिक रील बनाए थे। यह तस्वीर उसी मोमेंट की है। दोनों ही तस्‍वीर में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: वो एक्टर्स जिन्होंने बदल लिए अपने नाम, जानें क्या थी वजह

सिद्धार्थ को फिर मिली आलिया

Create Image :

यह बात तो लगभग हर कोई जानता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का अफेयर पहले आलिया भट्ट के साथ था फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों ही आज भी एक दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं। वहीं आलिया के बाद सिद्धार्थ को दोबारा एक और आलिया मिल गई। जी हां, कियारा का असली नाम आलिया है। 

कियारा का बर्थ डे

Create Image :

केवल कियारा ने ही लास्ट ईयर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा का बर्थ डे खास नहीं बनाया था, बल्कि सिद्धार्थ भी कियारा के बर्थ डे स्पेशल बनाने के लिए उनके घर पहुंच गए थे और यह तस्‍वीर इस बात की गवाह है। दोनों ही इस तस्‍वीर में एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। 

सिद्धार्थ और कियारा साथ में करते हैं हैंग आउट

Create Image :

फिल्‍म 'शेरशाह' के आने से पहले ही सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी को साथ में हैंग आउट करते देखा जाने लगा था। बर्थ डे पार्टी हो या फिर डिनर डेट (डिनर डेट आइडियाज), दोनों को एक दूसरे के साथ कई अवसरों पर देखा जाने लगा था। यहां तक की रियलिटी शोज में भी दोनों को एक दूसरे के नाम पर छेड़ा जाता था। 

जब 'किस' के नाम पर शर्मा गई थीं कियारा 

Create Image :

फिल्म 'शेरशाह' में एक किस सीन है। इस सीन के बारे में जब 'कपिल शर्मा' शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कियारा से पूछा तो वह शर्मा  गईं और फिर सिद्धार्थ को बात को संभालना पड़ा। 

घर पर भी है आना जाना

Create Image :

सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे के घर भी खूब आते जाते हैं। कुछ दिन पहले ही कियारा को सिद्धार्थ के मुंबई स्थित घर पर एक बैग के साथ जाते देखा गया था। यह सभी बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि जल्द ही बी-टाउन में एक और घर से शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है। 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Lovey Dovey Moments of Birthday Boy Sidharth Malhotra With Kiara Advani | lovey dovey moments of birthday boy sidharth malhotra with kiara advani | Herzindagi