बॉलीवुड के लोकप्रिय जोड़ों में से एक कपल अली फजल और ऋचा चड्डा भी हैं। वह कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं। अली फजल ने साल 2019 में ऋचा को तब प्रपोज किया था जब यह दोनों कपल मालदीव में वेकेशन पर थे।वह साल 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन अपने काम और कोविड महामारी की वजह से उनकी शादी को साल 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया था। अली फजल और ऋचा चड्ढा सितंबर 2022 में शादी करेंगे।
आपको बता दें कि अली और ऋचा साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' में साथ काम कर चुकें हैं। जल्द ही दोनों साथ फिल्म 'फुकरे 3' में भी दिखाई देंगे।अलि फजल और ऋचा ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'पुशिंग बटंस स्टूडियों' में पहली फिल्म बनाने की घोषणा भी करी थी। इस फिल्म का नाम 'गर्ल्स विल भी गर्ल्स' है।
इसे भी पढ़ें: Richa Chadha ने दोस्त फ्रीडा पिंटो को दिया इनविटेशन, Ali Fazal के साथ शादी की खबर पर लगाई मुहर!
अली फजल और ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा मुंबई में 300 से 400 मेहमानों की उपस्थिति में एक बड़े रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे। यह कपल अपनी शादी दिल्ली के करीबी दोस्तों व परिवार की उपस्थिति में ही करेंगे। बता दें कि शादी से पहले संगीत और मेहंदी की रस्म भी होगी। अली और ऋचा सितंबर के आखिरी हफ्ते में शादी करेंगे और वेन्यू दिल्ली में होगा।
अपनी शादी के बारे में ऋचा ने एक इंटरव्यू में बात भी की थीं। उन्होंने कहा था कि जब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं, तो एक नया कोरोना वैरिएंट आ जाता है। हमने साल 2020 में शादी के लिए वेन्यू भी बुक कर लिया था, लेकिन जब पहली कोविड वेव आई तो उसके बाद लॉकडाउन हो गया था। दूसरी कोविड वेव का अनुभव हमारे देश में बहुत खराब रहा। जो लोग हमसे बाद में मिले, उनकी तो अब तक शादी भी हो गई है। अब बाद में देखते हैं कि किसकी शादी कितनी टिकती है। खैर हम इस साल शादी करना चाहते हैं और हम इसके लिए समय निकालेंगे और कुछ ना कुछ करेंगे।
इसे भी पढ़ें:कैटरीना करना चाहती हैं शादी, रणबीर कपूर से ब्रेकअप के लंबे वक्त बाद कही अपने दिल की बात
वहीं अलि फजल ने भी एक इंटरव्यू में अपनी शादी की तारीख के बारे में बात भी की थी उन्होंने कहा था कि जिस वक्त लॉकडाउन हट जाएगा तो उसके बाद हम अपनी शादी की डेट बता देंगे और अपनी फैमली और दोस्तों को शामिल करके धूम धाम से शादी करेंगे।
ऋचा चड्ढा और अली फजल सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर करते हैं जिस पर उनके फैंस खूब लाइक और कमेंट करते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit-richa chaddha, ali fazal/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।