चर्चित ऐक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन दिया। इसमें दीपिका-पादुकोण रणवीर सिंह, हरभजन सिंह, साइना नेहवाल जैसे जाने-माने सेलेब्स और फेमस खिलाड़ी शामिल हुए। इस रिसेप्शन में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का लुक काफी इंप्रेसिव लग रहा था। कपिल ब्लैक सूट में काफी हैंडसम दिख रहे थे, वहीं गिन्नी सिल्वर कलर का फ्लोरल गाउन में नजर आ रही थीं, जिसमें बेबी पिंक कलर के फ्लार्स फब रहे थे।
View this post on Instagram
कपिल शर्मा अपने शोज में हमेशा से ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को बुलाते रहे हैं, जाहिर है कि उनके रिसेप्शन में इन सेलेब्स की मौजूदगी नजर आनी ही थी। आइए जानते हैं कि कपिल शर्मा के रिसेप्शन में कौन-कौन से सेलेब्स हुए शामिल और किस तरह से उन्होंने पार्टी में लगाए चार चांद-
दीपिका रणवीर ने डांस-फ्लोर पर लगाए ठुमके
रिसेप्शन पार्टी में पहुंचने वाले सेलेब्स में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हॉट कपल थे, लिहाजा इन पर सबकी निगाहें टिकी रहीं। हाल ही में इन दोनों की शादी हुई है। इस रिसेप्शन में दीपवीर ने जमकर ठुमके लगाए। डांस फ्लोर पर इनकी मौजूदगी के वक्त कपिल शर्मा और गिन्नी छतरथ भी साथ थे।
दीपिका पादुकोण जहां पिंक कलर की साड़ी में खिल रही थीं, वहीं रवीना टंडन ने आसमानी नीले रंग की नेट वाली ब्राइट साड़ी पहनी थी। रवीना टंडन इस रिसेप्शन में अपने हसबैंड अनिल थडानी के साथ पहुंची थीं।
Read more :ईशा अंबानी की शादी में करोड़ों खर्च, सिर्फ बियोंसे की फीस में हो जातीं निकयंका जैसी तीन शादियां
रिसेप्शन में उर्वशी रौतेला डार्क ने ब्लू कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में उर्वशी काफी खिल रही थीं। वहीं 'उतरन' फेम रश्मि देशाई, जो कई लोकप्रिय भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं, इस रिसेप्शन में सी ग्रीन कलर के गाउन में नजर आईं।
कॉमेडियन्स ने मचाई धूम
कपिल शर्मा जिन कॉमेडी शो का हिस्सा रहे, उससे जुड़े कई कॉमेडी कलाकार उनके रिसेप्शन में नजर आए। इसमें पर्दे पर कपिल की बीवी बनने वाली शुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक,राजू श्रीवास्तव और जॉनी लीवर का नाम खासतौर पर लिया जा सकता है। कई कॉमेडी शोज की जज रह चुकी अर्चना पूरण सिंह भी अपने पति परमीत सेठी के साथ कपिल के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं।
Read more :कैटरीना करना चाहती हैं शादी, रणबीर कपूर से ब्रेकअप के लंबे वक्त बाद कही अपने दिल की बात
करण जौहर और कार्तिक आर्यन के दिखे जलवे
कॉफी विद करण फेम करण जौहर इस रिसेप्शन में ब्लैक फॉर्मल्स में नजर आए। उनकी तरह ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में सोनू बने कार्तिक आर्यन भी ब्लैक ड्रेस में नजर आए। रिसेप्शन में अनिल कपूर, फराह खान और सोनू सूद समेत ग्लैमर वर्ल्ड के कई चर्चित चेहरे शामिल हुए और उन्होंने न्यूली वेड कपल को बेस्ट विशेज दीं। इनके अलावा गुजरे जमाने के दिग्गज कलाकार जीतेंद्र, धर्मेंद्र और रेखा भी कपिल शर्मा और गिन्नी को आशीर्वाद देने पहुंचे।
Read more :लव यू पापा ...अनिल कपूर के बर्थडे पर सोनम कपूर ने लिखा ये इमोशनल मैसेज
चर्चित खिलाड़ियों ने बढ़ाई रौनक
कपिल शर्मा के रिसेप्शन में हरभजन सिंह और साइना नेहवाल जैसे खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। गौरतलब है कि साइना ने भी हाल में बैंडमिंटन प्लेयर पी कश्यप के साथ शादी की है। हालांकि इस शादी में बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स माने जाने वाले सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स शामिल नहीं हो सके, लेकिन सलमान के पापा सलीम खान और भाई सोहेल खान जरूर नजर आए।
12 दिसंबर को हुई थी कपिल की शादी
कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को जालंधर में सात फेरे लिए थे। जालंधर में हुई इस शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी शामिल नहीं हो सके थे। अब उन्हीं के लिए कपिल ने मुंबई में रिसेप्शन दिया। इस रिसेप्शन से पहले कपिल 14 दिसंबर को अमृतसर में भी एक शानदार रिसेप्शन दे चुके हैं। इस रिसेप्शन में उनके फैमिली, रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों