अनन्या पांडे ने रिलेशनशिप में किया था समझौता, बोलीं 'क्या खाती थी, कहां जाती थी, सब पार्टनर की मर्जी से होता था'

अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीतने वाली अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपने रिश्ते में बहुत से समझौते किए हैं।
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-28, 12:55 IST
image

Ananya Pandey Relationship: अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीतने वाली अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपने रिश्ते में बहुत से समझौते किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या कथित तौर पर एक्टर आदित्य रॉय को डेट कर रही थीं और हाल ही में इन दोनों का ब्रेकअप हुआ है। एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें अपने पिछले रिश्ते में काफी कुछ झेलना पड़ा। आइए देखिए पूरी रिपोर्ट...

रिलेशनशिप में अनन्या ने किया समझौता

राज शमानी के पॉडकास्ट में अनन्या से सवाल किया गया कि क्या वो कभी किसी ऐसे रिश्ते में रही हैं, जहां उन्हें समझौता करना पड़ा हो? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक ऐसे रिश्ते में रही हूं जहां मैंने खुद को बहुत बदला है, लेकिन इस हद तक नहीं कि यह बुरा हो जाए... आप रिश्ते की शुरुआत में इम्प्रेस करने के लिए चीजें करते हैं और आपको एहसास नहीं होता कि आप अपने साथी के लिए कितना बदल रहे हैं।'

एक्ट्रेस अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोलीं, 'हम सभी के साथ ऐसा होता है। हमने अपने आसपास भी ऐसा देखा है। मैं भी उस कंडीशन में रह चुकी हूं। मैंने खुद को बदला था, लेकिन मुझे यकीन है कि मैंने उस हद तक खुद को नहीं बदला कि ज्यादा बुरा हो। मुझे इसका अहसास हुआ मैं जो हूं अब में वो नहीं रही। ये मेरे लिए अच्छा नहीं था।'

पसंद और नापसंद में हुआ बदलाव

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने रिश्ते के लिए खुद में बदलाव किया था? इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'हां मेरी पसंद और ना पसंद में बहुत बदलाव हुआ। मैं क्या खाऊंगी, कहां जाऊंगी ये सब कुछ मेरे पार्टनर की मर्जी से तय होता था। मैं खान भी उनकी पसंद का खाती थी। मैं बाहर नहीं जा सकती थी क्योंकि मेरे पार्टनर को घर पर ही रहना पसंद था, लेकिन अब मैं ये गलती नहीं करूंगी। अब मैं चाहूंगी मैं जैसी हूं वैसे ही मुझे मेरा पार्टनर पसंद करे। मैं भी अपने पार्टनर को वैसे ही पसंद करूंगी जैसे वो हैं।'

यह भी देखें-केजुअल लुक में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए अनन्या के इन स्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन

रोमांस को लेकर कही ये बात

रोमांस को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'रोमांस को लेकर मेरा मानना है मेरा पार्टनर मेरी हर बात याद रखें। मेरी छोटी-छोटी बातों को सुने। मुझे हर वक्त सोल्युशन नहीं चाहिए। मैं चाहती हूं वो मेरी हर बात को सुने।'

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP