herzindagi
homemade kajal by yami gautam main

Nani Maa ka Nuskha: यामी गौतम की तरह घर पर बनाएं काजल, आंखे दिखेंगी बेहद सुंदर

घी से बना काजल कई हेल्‍थ बेनिफिट्स से भरपूर होता है। आइए इसे बनाने के तरीके के बारे में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस यामी गौतम से जानें। 
Editorial
Updated:- 2021-01-12, 18:27 IST

सुंदर दिखने की चाहत हर महिला को होती है और आंखों की खूबसूरती से चेहरे की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए काजल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज से नहीं बल्कि पुराने समय से महिलाएं चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काजल का इस्‍तेमाल करती आ रही हैं। काजल महिलाओं के 16 श्रृंगार में शामिल है। पहले काजल हर एक घर में बनाया जाने वाला एक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट था लेकिन आज भी इसकी मांग कम नहीं हुई है, लड़कियां आज भी काजल का बहुत उपयोग करती हैं। हां फर्क सिर्फ इतना है कि अब बाजार में मिलने वाले काजल का इस्‍तेमाल किया जाता है लेकिन इसमें अक्सर केमिकल्स का इस्‍तेमाल होने से आंखों को नुकसान पहुंचता है जिससे आंखों में खुजली और पानी आने जैसी समस्‍याएं देखी जा सकती हैं। इसलिए हमेशा अच्छा काजल ही इस्‍तेमाल करना चाहिए। आप काजल को घर पर आसानी से बना सकती हैं। ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक होता है जो आपकी आंखों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। होममेड काजल बनाने के तरीके के बारे में हमें बॉलीवुड की फेमस एक्‍ट्रेस यामी गौतम बता रही हैं। 

अगर आप ऐसी महिलाओं में से एक हैं जो होममेड ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट की खोज में रहती हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्‍योंकि आज हम आपके साथ यामी गौतम का बताया होममेड काजल का नुस्‍खा शेयर करने जा रहे हैं जो उनकी नानी ने उन्‍हें बताया था। जी हां काजल या कोहल एक ऐसा ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट है जो हर किसी के मेकअप वैनिटी में जरूर शामिल होता है। हालांकि हम स्मज-प्रूफ या वाटरप्रूफ वैरिएंट्स को चुनते हैं, लेकिन एक अच्छा होममेड काजल से अच्‍छा कुछ और हो ही नहीं सकता है और यामी गौतम भी इस बात से सहमत हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Having patiently observe my Naani as she would make ‘Kaajal’ at home for us girls, whenever we would visit her during summer holidays, has left me with some really sweet memories- the fresh scent of the burnt oil wick, smeared with ghar-ka ghee & then stuffing it in a small antique container,which I still posses :) Finally, made ‘kaajal’ myself today & the feeling took me back to those innocent & much-treasured memory lanes ❤️

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) onSep 11, 2020 at 4:56am PDT

यामी का होममेड काजल

यामी ने हाल ही में इंस्टाग्राम के माध्‍यम से शेयर किया कि जब भी वह गर्मियों की छुट्टियों में नानी से मिलने जाती थीं तो वह उनके लिए कैसे धैर्यपूर्वक काजल बनाती थीं। यामी गौतम ने नानी से सिखे हुए होममेड काजल को खुद घर पर बनाया। यामी ने दीए के लौं से निकलने वाली आग से बनने वाले काजल की फोटो शेयर की है। साथ ही उसी काजल को अपने आंखों में लगाकर अपनी एक फोटो भी शेयर की है।

इसे जरूर पढ़ें: यामी गौतम जैसी गोरी-गोरी रेशमी त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

homemade kajal by yami gautam inside

यामी ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करके कैप्शन में लिखा है, ''मैं हमेशा से ही नानी को घर पर काजल बनाते हुए देखा करती थी। वह घर में हम लड़कियों के लिए इसी तरह से ही काजल बनाया करती थीं। जब भी हम गर्मी की छुट्टियों में नानी के घर जाते थे तो हर बार हम प्यारी यादों के साथ लौटा करते थे। जलते हुए दीए से बने काजल को नानी एक कन्टेंनर में जमा करती थीं और हम उसी काजल को लगाया करते थे। उस काजल में से घर में बने घी की खुशबू भी आया करती थी।"

 

यामी ने इसके साथ ही खुद काजल बनाने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए आगे लिखा, ''आखिरकार मैंने आज काजल खुद से बना लिया और मैं दोबारा से उन्हीं मस्ती भरे और यादगार दिनों को जी पा रही हूं।'' साथ ही दीए से बन रहे काजल को पोस्ट कर लिखा, 'बताओ क्या पक रहा है?' अगर आप भी काजल घर में बनाना चाहती हैं तो इन स्टेप्‍स को फॉलो करें।

घर पर काजल या कोहल बनाने के स्‍टेप्‍स

homemade kajal by yami gautam inside

घी से बना होममेड काजल कई हेल्‍थ बेनिफिट्स से भरपूर होता है जो आंखों को ठंडा और शांत प्रभाव प्रदान करने तक कई तरह के फायदे देता है। घर का बना हुआ काजल शुद्ध होता है जो आंखों को सुंदर बनाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी रखता है। यह आपकी आंखों में मौजूद अशुद्धियों को भी साफ करता है और डार्क सर्कल्‍स को दूर रखता है।   

  • घर में काजल बनाने के लिए एक जैसे आकार के 2 छोटे बाउल और किसी भी आकार की स्टील प्लेट से शुरू करें। फिर एक मिट्टी के तेल के दीपक का उपयोग करते हुए 1 चम्मच घी डालकर इसे जलाएं।
  • एक बार जब आप दीपक जलाती हैं तो इसे 2 एक जैसे आकार के छोटे बाउल के साथ फर्श पर रख दें। सुनिश्चित करें कि आपने स्टील की प्लेट पर कुछ घी डाला हो।

इसे जरूर पढ़ें:  इस तरह रखती हैं यामी गौतम अपने बालों का ध्यान, शॉर्ट हेयर्स को कर रही हैं एन्जॉय

 

  • अब प्लेट को 2 बाउल के ऊपर रखें और इसे कम से कम 30-45 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। स्टील की प्लेट में घी डालने से आग जल जाएगी और कालिख बनी रहेगी। इस कालिख को एक छोटे एयरटाइट कंटेनर में स्थानांतरित करें।
  • इसे ठंडी जगह पर स्टोर करें और आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग करें।

क्या आप घर पर काजल बनाएंगी? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ब्‍यूटी से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।