herzindagi
skin treatment with use of milk tips

Korean Glass Skin Treatment: इस ट्रीटमेंट से पाएं शीशे जैसी चमकदार त्‍वचा

कोरियन ड्रामा में एक्‍ट्रेसेस की चिकनी चुपड़ी चमकती हुई त्‍वचा देख कर अगर आपको भी वैसी ही त्‍वचा पाने की ख्‍वाहिश होती है, तो आपको भी एक बार इस आर्टिकल में बताएं गए ग्‍लास स्किन ट्रीटमेंट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-02-17, 14:24 IST

दूध सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए बहद फायदेमंद होता है। अगर बात केवल सौंदर्य की हो तो दूध का इस्‍तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। आपको बता दें कि अलग-अलग तरह के स्किन ट्रीटमेंट में भी दूध का खूब इस्‍तेमाल किया जाता है।

दरअसल, दूध में लैक्टिक एसिड होता है और यह त्‍वचा के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है। इतना ही नहीं, दूध स्किन ब्राइटनिंग और लाइटनिंग के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। यह त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखने वाले कोलेजन को भी बूस्‍ट करता है।

अगर आप कोरियन ड्रामा देखती हैं, तो उसमें दिखने वाली एक्‍ट्रेस की स्किन आपको बहुत ही आकर्षित करती होगी और यदि आप भी वैसी ही त्‍वचा पाना चाहती हैं, तो आपको भी घर पर दूध की मदद से इस तरह की ग्‍लास स्किन मिल जाएगी।

चलिए आज हम आपको बताएंगे कि दूध की मदद से आप कैसे कोरियन ग्‍लास ट्रीटमेंट घर पर ही कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- कोरियन स्किन केयर के ये 5 स्टेप्स आपकी ड्राई स्किन को रखेंगे हेल्दी और ग्लोइंग

korean glass skin treatment with use of milk

कोरियन ग्‍लास स्किन ट्रीटमेंट

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच कच्‍चा दूध
  • 1 बड़ा चम्‍मच मिल्‍क पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल

विधि

  • 1 बड़ा चम्‍मच ठंडा कच्‍चा दूध लें और उसमें मिल्‍क पाउडर मिक्‍स कर लें।
  • इसके बाद नींबू का रस और विटामिन-ई कैपसूल को मिश्रण में डालें।
  • अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
  • 2 से 3 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे पर पेस्‍ट को 10 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप चेहरे को वॉश भी कर सकती हैं।
  • चेहरे को वॉश करने के बाद आप किसी अच्‍छे जेल बेस्‍ड मॉइश्‍चराइजर से चेहरे की डीप मसाज करें।
  • हफ्ते में 1 बार यदि आप इस तरह के स्किन ट्रीटमेंट का इस्‍तेमाल करती हैं, तो आपकी त्‍वचा चमकदार बन जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- कोरियन मेकअप से जुड़ी ये बातें आपके आएंगी काम, वेडिंग सीजन के लिए करें ट्राई

korean glass skin routine

क्‍या होंगे कोरियन ग्‍लास स्किन ट्रीटमेंट के फायदे

  • आपकी त्‍वचा में कसाव आएगा और त्‍वचा पहले से ज्‍यादा यूथफुल नजर आएंगी।
  • त्‍वचा पर यदि कोई डार्क स्‍पॉट्स है तो वह भी इस होम स्किन ट्रीटमेंट से हल्‍के पड़ जाएंगे।
  • आपकी त्‍वचा का रूखापन दूर हो जाएगा और वह चमकदार एवं हाइड्रेटेड नजर आएगी।
  • त्‍वचा पर यदि टैनिंग है तो वह भी कम हो जाएगी।
  • त्‍वचा में रक्‍त का संचार बेहतर होगा, जिससे त्‍वचा की रंगत पर भी अच्‍छा प्रभाव पड़ेगा।

किसे नहीं लेना चाहिए यह ट्रीटमेंट

अगर आपकी त्‍वचा पर घाव है या मुंहासे हैं तो इस ट्रीटमेंट को लेने से बचें। जब आपकी यह दोनों समस्‍या कम हो जाएं तब ही आपको इस ट्रीटमेंट को आजमा कर देखना चाहिए। इसके अलावा अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है, तो भी आपको इस ट्रीटमेंट के दौरान कच्‍चे दूध की जगह पका हुआ दूध इस्‍तेमाल करके देखना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।