कोरियन मेकअप से जुड़ी ये बातें आपके आएंगी काम, वेडिंग सीजन के लिए करें ट्राई 

मेकअप करने से पहले सही तकनीक और प्रोडक्ट्स का चुनाव करना जरूरी होता है।

korean makeup tips tp remember

आप और हम सभी को मेकअप करना बेहद पसंद होता है और इसके लिए न जाने हम कितने ही तरह के प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तथा अनगिनत ऑनलाइन वीडियो की सहायता भी लेते हैं। बात अगर कोरियन मेकअप की करें तो आजकल ये काफी ट्रेंड में नजर आ रहा है और इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इंडियन स्टाइल में ट्राई करती नजर आ रही हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कोरियन मेकअप से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आपके बेहद काम आएंगी और जिसे फॉलो कर आप किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं इसे ट्राई।

ऐसे चुनें प्रोडक्ट्स

KOREAN MAKEUP KATRINA KAIF

कोरियन मेकअप करने के लिए आपको स्किन केयर पर खास ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर, सीरम और फेस ऑयल का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही मेकअप के लिए लिक्विड हाइलाइटर, नेचुरल ब्लश, लाइट वेट फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करें।

कौन से मौसम के लिए है बेस्ट

बता दें कि ये लगभग सभी सीजन के लिए बेस्ट रहता है, लेकिन स्किन को प्लंप और नेचुरल फीचर को हाइलाइट करने के लिए आप सर्दियों के मौसम में भी इसे ट्राई कर सकती हैं। (सिंपल आई मेकअप लुक्स)

इस स्किन टाइप के लिए है परफेक्ट

JANHVI KAPOOR KOREAN MAKEUP

वैसे तो ये मेकअप हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है, लेकिन ड्राई स्किन को हाइड्रेटेड दिखाने के लिए आप कोरियन मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कितना है लॉन्ग-लास्टिंग

इस तरह का मेकअप कितना समय टिका रहेगा, ये आपके स्किन केयर प्रोडक्ट्स और उसे करने के तरीके पर निर्भर करता है।

जानें किस समय के लिए करें ट्राई

ALIA KOREAN MAKEUP

बता दें कि ये मेकअप बिल्कुल नेचुरल नजर आता है तो आप इसे दिन के फंक्शन के लिए ट्राई करें, लेकिन अगर आप नो मेकअप लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इसे कभी भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें अपने लिए ब्राउन कलर की लिपस्टिक

किस तरह के स्किन टेक्सचर के लिए है बेस्ट

MAKEUP ALIA BHATT

अगर आपकी स्किन क्लियर है तो ये मेकअप आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा, लेकिन अगर आपकी त्वचा में किसी भी तरह का कोई भी निशान है तो आप इस तरह का मेकअप अवॉयड करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मेकअप बेहद नेचुरल नजर आता है और इसे करने के लिए मिनिमल प्रोडक्ट्स और लाइट कवरेज वाली ही चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

Recommended Video

इसी के साथ अगर आपको कोरियन मेकअप करते समय बताई गई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP