महिलाएं सुंदर देखने के लिए क्या-कुछ नहीं करती हैं। इसके लिए महिलाएं महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट तक वे सब कुछ ट्राई करती हैं।महिलाएं अपनी स्किन को लेकर बेहद चिंतित दिखाई देती हैं कि कहीं उनकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान न हो।आजकल इंटरनेट पर तरह-तरह के फेस मसाज वायरल होते नजर आ रहे हैं।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए किस तरह से फेस मसाज करनी चाहिए?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आपको किस तरह से फेस मसाज करनी चाहिए ताकि आपका चेहरा खिल उठे।
फेस रोलर का करें इस्तेमाल (Face Roller For Glowing Skin)
फेशियल मसल को रिलैक्स करने के लिए फेस रोलर बेहद फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले आप चेहरे को अच्छी तरह मॉइस्चराइज करना बिल्कुल न भूलें। ध्यान रहे कि आप फेस रोलर को हमेशा ऊपर की ओर ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका फेस ग्लो तो करेगा ही साथ ही आपका फेस लिफ्ट भी होने लगेगा। साथ ही इसका इस्तेमाल रात में ही करें। ऐसा करने से फेशियल मसल अच्छी तरह से रिलैक्स हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें :Wrinkles Treatment At Home: ये घरेलू नुस्खे झुर्रियों की समस्या को कर सकते हैं कम
उंगलियों का करें इस्तेमाल (Use Finger Tips For Glowing Skin)
आपको बता दें कि फेशियल मसल को रिलैक्स करने के लिए फेस रोलर के साथ-साथ आप अपनी उंगलियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप हल्के हाथों का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से हाथों का प्रेशर चेहरे पर हल्का महसूस होगा। साथ ही आपके स्किन सेल्स भी रिपेयर होने लगेंगे। फेस मसाज करने के लिए आप हमेशा उंगलियों की टिप्स का ही इस्तेमाल करें। मसाज करने से पहले ध्यान रखें कि आप फेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
इसे भी पढ़ें :Skin Brightening : इस हैक से करें घर पर अंडरआर्म ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट
फेस ऑयल का करें इस्तेमाल (Face Oil For For Glowing Skin)
आपको बता दें कि फेस ऑयल आपके चेहरे को लिफ्ट करने में मदद करता है। साथ ही ये आपके चेहरे पर नैचुरली निखार लाने में मदद करता है। अगर आप फेस ऑयल को फेस मसाज करते हुए लगाएंगी तो स्किन हमेशा टाइट रहेगी। साथ ही स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहेगी। इसके लिए आप किसी भी एसेंशियल फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप चाहे तो बेबी ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई फेस मसाज टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों