त्वचा का ख्याल रखने के लिए महिलाएं क्या-कुछ नहीं करती हैं। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर दादी के नुस्खों तक महिलाएं लगभग सभी कुछ ट्राई करने से पीछे नहीं हटती हैं।
वहीं कुछ महिलाएं अपनी आर्मपिट में मौजूद कालेपन से परेशान दिखाई देती हैं। अंडरआर्म में कालेपन के कारण काफी महिलाएं स्लीवलेस कपड़े भी नहीं पहन पाती हैं।इसका एकमात्र कारण केमिकल से भरे बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करना ही होता है। इन प्रोडक्ट्स में भरे केमिकल त्वचा के सेल्स को डेड कर देता है, जिसके कारण अंडरआर्म काले नजर आने लगते हैं।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप घर पर एक आसान हैक से स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट कर सकती हैं?
अगर नहीं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
क्या है ट्रीटमेंट (How To Do Underarm Brightening At Home)
- स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट करने के लिए सबसे पहले आप अपने आर्मपिट को अच्छी से साफ कर लें।
- इसके बाद आप टूथ पेस्ट को आर्मपिट में लगाएं।
- इसके लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसे करीब 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
इसे भी पढ़ें :ये घरेलू नुस्खे झुर्रियों की समस्या को कर सकते हैं कम
- इसके बाद आप इसी के ऊपर आधे नींबू को अच्छी तरह से रब करें।
- ऐसा करने से आपके आर्मपिट में मौजूद टैनिंग रिमूव होने लगेगी।
- इसके बाद आप अपने अंडरआर्म को गिले कॉटन के कपड़े की मदद से साफ कर लें।

- ऐसा आप हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं।
- इसके इस्तेमाल से आपके अंडरआर्म साफ दिखाई देंगे।
नींबू के फायदे (Benefits Of Lemon)
- नींबू में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को पोषण देने में मदद करता है।
- यह टैनिंग को रिमूव करने में भी बेहद मददगार साबित होता है।
- इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन में मौजूद किसी भी तरह के इन्फेक्शन को खत्म करने में बेहद असरदार होता है।
- साथ ही नींबू में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है जो स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाने में बेहद लाभदायक साबित होता है।
नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं।साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।
इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये स्किन ब्राइटनिंग हैक पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।
ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों