herzindagi
jade roller to get rid of double chin

Jade Roller : चेहरे के अनचाहे फैट को कम करने में मदद करता है जेड रोलर, डबल चिन होगी गायब

Jade Roller To Reduce Double Chin : चेहरे की देखभाल करना आसान काम तो बिल्कुल भी नहीं होता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-14, 19:42 IST

Easy Way To Use Jade Roller To Reduce Double Chin : महिलाएं अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर करती रहती हैं।

महिलाएं इसके लिए महंगे फेशियल से लेकर लेटेस्ट स्किन केयर तक लगभग सभी कुछ ट्राई करने से पीछे नहीं हटती हैं।

आजकल जेड रोलर मार्केट में छाया हुआ है।

काफी महिलाएं इसका इस्तेमाल करना पसंद भी करती दिखाई दे रही हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं जेड रोलर से आप चेहरे पर मौजूद अनचाहे फैट से छुटकारा पा सकती हैं? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

इसमें हम आपको बताएंगे कि आप जेड रोलर का इस्तेमाल किस तरह से कर सकती हैं।

jade roller benefits

इस तरह से करें जौ-लाइन पर मसाज (Jade Roller For Jaw Line)

Jade Roller For Jaw Line

  • जेड रोलर को आप जौ-लाइन पर हल्के हाथों से ऊपर की ओर मसाज करें।
  • इसके इस्तेमाल से पहले ध्यान रहें कि आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • इसी तरह से आप चिन से लेकर कान के नीचे तक रोलर को हल्के हाथों से चलाएं।
  • ऐसा रोजाना रात में करने से आपकी जौ-लाइन पर मौजूद फैट धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
  • साथ ही आपके चेहरे की जौ-लाइन बेहद शार्प दिखने लगेगी।

इसे भी पढ़ें :  Eye Makeup Tips :  ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

गर्दन के आस-पास भी करें जेड रोलर का इस्तेमाल (Jade Roller For Neck)

 

  • वैसे तो आप जेड रोलर को तरह-तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लेकिन आपको बता दें कि जेड रोलर को आप अगर चिन के नीचे की ओर से लेकर गर्दन तक रोल करते हुए इस्तेमाल करेंगी, तो आपके चेहरे पर मौजूद फैट बेहद आसानी से कम होने लगेगा।
  • साथ ही आपके चिन की भी शेप डिफाइन होने लगेगी।
  • इसके लिए आप कम प्रेशर का ही इस्तेमाल करें।
  • साथ ही आप हल्के हाथों से ही रोलर का इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रहे कि जेड रोलर को इस्तेमाल करने से पहले आप फेस ऑयल को अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक लगा लें।
  • ऐसा करने से रोलर आसानी से त्वचा पर ग्लाइड होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : Makeup Tips :  करवा चौथ के दिन मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

इस तरह करें चेहरे को लिफ्ट (Jade Roller To Lift Your Face)

Jade Roller To Lift Your Face

  • डबल चिन को कम करने के साथ-साथ चेहरे के आकार को भी समझना जरूरी होता है।
  • इसके लिए आप जेड रोलर की मदद ले सकती हैं।
  • सबसे पहले आप को लिप्स के नीचे की और चिन से थोड़ी ऊपर की ओर से रोलर को ग्लाइड करते हुए चीक बोन तक ले जाएं।
  • इसी तरह आप कम से कम 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर मसाज करते रहें।
  • आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद फेस फैट तो कम होगा ही, साथ ही आपके चेहरे को परफेक्ट आकार भी मिल जाएगा।
  • ऐसा लगातार रात में करने से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी दिखाई देने लगेगा।

 

कोशिश करें कि आप स्किन केयर टिप्स को फॉलो करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।