Sunscreen Tips For Women : महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करती हैं।
महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स तक महिलाएं सभी चीजें अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं।
बात अगर मेकअप की करें तो महिलाएं आए दिन नए-नए लुक ट्राई करती हैं।
इसके लिए वे इंटरनेट की मदद भी लेती हैं।सनस्क्रीन तो लगभग सभी महिलाएं लगाती ही है।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकती हैं।
कई महिलाएं जानना चाहती हैं कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल क्या प्राइमर की जगह किया जा सकता है या नहीं?
आपको बता दें कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल आप मेकअप प्राइमर की जगह भी कर सकती हैं।जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
त्वचा पर बनाए परत (Sunscreen Creates Layer)
- क्या आप जानती हैं कि सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर एक परत बनाने में मदद करता है।
- यह परत आपकी त्वचा को अल्ट्रावायलेट रेज से आपकी त्वचा की रक्षा करने में मदद करती हैं।
- लेकिन प्राइमर केवल आपकी त्वचा में परत इसलिए बनाता है ताकि आपकी त्वचा मेकअप से होने वाले नुकसान से बची रहे।
- इसी कारण आप प्राइमर की जगह पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
त्वचा को बनाए स्मूथ (Sunscreen Makes Base Smooth)
- आपको बता दें कि जिस तरह से प्राइमर आपकी स्किन को स्मूथ बनाने में मदद करता है।
- ठीक उसी तरह से सनस्क्रीन भी एक परत बनाकर आपकी त्वचा को स्मूथ बनाने में मदद करता है।
- इसी कारण आपका मेकअप बेस आसानी से ग्लाइड होने लगता है।
साथ ही मेकअप बेहद लॉन्ग-लास्ट भी करता है।
पोर्स की करें देखभाल (Sunscreen Takes Care Of Pores)
- जिस तरह प्राइमर पोर्स में मेकअप को पहुंचने से रोके रखता है।
- ठीक उसी तरह सनस्क्रीन भी आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स तक केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट्स को पहुंचने से रोके रखने में मदद करता है।
- साथ ही सनस्क्रीन में एस.पी.एफ होता है जो कि आपकी स्किन को सूरज की किरणों से होने वाले डैमेज जैसे कि टैनिंग से बचाने में मदद करता है।
अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों