herzindagi
how to do masoor dal facial at home

Steps To Do Facial At Home: 5 स्टेप्स में करें मसूर दाल से फेशियल, जानें तरीका

Basic Facial Steps: फेशियल के लिए आपको हर बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर भी कुछ स्टेप्स में यह कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-19, 10:46 IST

Facial At Home With Home Remedies: आपके किचन में कौन-कौन सी दालें हैं? शायद चना, अरहर, मूंग और मसूर की दाल होगी? आपने यह सभी दालों का स्वाद चखा भी होगा। दाल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है। इसलिए डॉक्टर भी रोजाना दाल खाने की सलाह देते हैं।

यह बात कम ही लोग जानते हैं कि मसूर की दाल त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है। स्किन पर मसूर की दाल लगाने से दाने और रेडनेस जैसी समस्या कम होती है।

अक्सर महिलाएं ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च करती हैं। फेशियल में कई केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। इन्हें लगाने से ग्लो तो इंस्टेंट आ जाता है लेकिन लंबे समय तक रहता नहीं है। ऐसे में आप किचन में मौजूद मसूर की दाल से फेशियल कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं फेशियल करने का तरीका? तो आखिर तक पढें यह आर्टिकल।

मसूर दाल से फेशियल करने तरीका ( How To Do Facial At Home)

guide to do masoor dal facial at home

स्टेप-1

  • फेशियल शुरू करने से पहले त्वचा को साफ करना जरूरी होता है। यानि पहला स्टेप है क्लींजिंग।
  • इसके लिए आपको मसूर की दाल और दूध चाहिए होगा।
  • मिक्सी में 1 कटोरी मसूर की दाल और आधा कटोरी कच्चा दूध डालकर पीस लें। इसका दरदरा पेस्ट बनाएं।
  • फिर इसे अपनी त्वचा और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
  • पेस्ट को त्वचा पर कम से कम 10 मिनट से ज्यादा लगा न रहने दें।(केले से करें फेशियल)
  • गुनगुने पानी से अपने फेस को क्लीन करें। लीजिए हो गई क्लींजिंग।

इसे भी पढ़ें:Skin Care Tips: चेहरे पर ग्‍लो लाना है तो घर पर ही इन 4 स्‍टेप्‍स में कॉफी फेशियल करें

स्टेप-2

  • अगला स्टेप है त्वचा को मॉइस्चराइज करना। इसके लिए 1 चम्मच मसूर दाल का पाउडर, ½ छोटा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल को एक साथ मिला लें।
  • फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से त्वचा को साफ कर लें।
  • ऐसा करने से आपकी त्वचा में मॉइश्चचर आ जाएगा।

स्टेप-3

  • स्किन को स्क्रब याएक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए। इससे डेड स्किन रिमूव हो जाती है। इसके लिए आप मसूर की दाल से स्क्रब बना सकती हैं। (बेसन से फेशियल कैसे करें)
  • इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच मसूर दाल का पाउडर, 1 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच पिसा हुआ ओट्स डालें।
  • अब इसे मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें।
  • स्क्रबिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि दबाव ज्यादा न हो। इससे त्वचा छिल सकती है।
  • इसलिए कुछ देर तक उंगलियों से स्क्रब करें और फिर फेस को क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें: Honey Facial: घर में 10 मिनट में खुद से फेशियल करें और डल और ड्राई स्किन से बचें


स्टेप-4

how to make masoor dal face pack

  • अब अपने चेहरे पर लगाएं फेस पैक। इसके लिए 2 चम्मच दूध,1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच हल्दी को एक साथ मिला लें।
  • फिर इसे अपनी त्वचा पर लगा लें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
  • इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा। लीजिए हो गया आपका घर बैठे फेशियल।

फेशियल के बाद न करें ये काम

  • फेशियल करने के बाद आपको अपनी स्किन पर हाथ नहीं लगाना चाहिए।
  • फेशियल के तुरंत बाद त्वचा पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
  • डायरेक्ट हीट के संपर्क में न आएं।
  • कुछ दिनों तक मेकअप का कम उपयोग कम करें। इससे फेशियल का असर जल्दी खत्म हो सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।