herzindagi
tomato for face cleaning tips

इस तरह करें चेहरे पर टमाटर का प्रयोग, त्वचा में आ जाएगा जादुई ग्‍लो

चेहरे की खोई हुई चमक वापस लौट आएगी अगर आप भी टमाटर का इस्तेमाल इस तरह से करती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-16, 18:48 IST

टमाटर का प्रयोग हर भारतीय रसोई में होता है और यह खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ यह सेहत और सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आप टमाटर का प्रयोग चेहरे पर भी कई तरह से कर सकती हैं।

इस बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'टमाटर में विटामिन-सी होता है। इससे चेहरे का ग्लो तो बढ़ता ही है, साथ ही इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं।'

मगर चेहरे पर टमाटर का प्रयोग सावधानी से करें। अगर आप त्वचा सेंसिटिव है तो आपको बिना स्किन एक्सपर्ट से सलाह लिए बिना टमाटर का चेहरे पर प्रयोग नहीं करना चाहिए।

तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे टमाटर का चेहरे पर प्रयोग करके जादुई चमक पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन तरीकों से कर सकती हैं बेसन और शहद का इस्तेमाल

tomato beauty hacks

टमाटर और शहद

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच टमाटर का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • एक बाउल में टमाटर का रस लें। टमाटर का रस आप घर पर ही निकाल सकते हैं। टमाटर के बीज को रस से अलग कर लें। इसके बाद आप इस मिश्रण में शहद मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। 10 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर लें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले फेशियल टोनर का इस्तेमाल करना है। इस आपके चेहरे पर इस नुस्खे से कोई भी रिएक्शन नहीं होगा, साथ ही चेहरे के पोर्स भी खुल जाएंगे।
  • आप इस नुस्‍खे को सुबह अपनाएं और हफ्ते में 2 से 3 बार आप इस होम रेमेडी को अपना सकती हैं।

टमाटर का रस और गुलाब जल

सामग्री

  • 1 कटोरी टमाटर का रस
  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल

विधि

  • टमाटर का रस निकाल लें और उसके बीज को अलग करके रस को छान लें। फिर इस रस में गुलाब जल डालें और इस मिश्रण को चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल करें।
  • आप इस टोनर का इस्तेमाल रात में सोने से पहले करें। टमाटर विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होता है। इसका त्वचा पर इस्तेमाल करने पर चमक आ जाती है। इतना ही नहीं, चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं।
  • इस होममेड टोनर का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले आपको मेकअप रिमूव कर लेना चाहिए, वरना इस नुस्खे का कोई भी फायदा आपको नहीं मिलेगा।
  • आप इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल नियमित रात में सोने से पहले भी कर सकती हैं या फिर आप हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें- Aging Problem: एवोकाडो का इस तरह करेंगी इस्तेमाल नहीं होगी एजिंग की समस्या

beauty tips for skin with tomato

टमाटर का छिलका और चीनी

सामग्री

  • 1 टमाटर का छिलका
  • 1 छोटा चम्‍मच चीनी

विधि

  • एक टमाटर लें और उसका रस निकाल लें। अब इसके छिलके में चीनी डालें और चेहरे को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता स्क्रब करें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपको चेहरे पर तेजी से छिलके को नहीं रगड़ना है, क्योंकि ऐसा करने पर अपनी त्वचा छिल भी सकती है।
  • इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग करने के बाद चेहरे पर फेस पैक जरूर लगाएं क्योंकि चेहरे के पोर्स ओपन हो जाते हैं और फिर मुंहासे होने का डर बढ़ जाता है।

नोट- ऊपर बताई गई टिप्स को अपनाने के 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।