(Why Toner Is Important In Skincare Routine) हर दूसरी महिला को खूबसूरत दिखना पसंद होता है। इसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट से खरीद लेती हैं और समय-समय पर उनका उपयोग भी करती हैं।
कई महिलाएं स्किन केयर की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। जिसके कारण उनकी त्वचा बहुत ही कम उम्र में बेजान और फीकी सी दिखाई देने लगती हैं।
आपको बता दें जिस तरह सेहतमंद रहने के लिए लिए पौष्टिक आहार खाना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने के लिए ठीक तरह से स्किन केयर करना जरूरी होता है।
अक्सर महिलाएं स्किन केयर करते समय टोनर को स्किप कर देती हैं, लेकिन आपको बता दें कि स्किन केयर में टोनर का अहम रोल होता है।
पोर्स को छोटा करने में मदद करता है (Toner Minimizes The Pores)
- आपको बता दें कि टोनर आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज छोटा करने में मदद करता है।
- दरअसल ऑयली स्किन वाली महिलाओं के चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज साधारण पोर्स से बढ़ा होता है, जिसके कारण चेहरे पर तेल का उत्पात ज्यादा होता है।
- अगर आप टोनर को स्किप करेंगी तो आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स दिन पर दिन बड़े होते जाएंगे, जिसके कारण तेल का उत्पात भी बढ़ जाएगा।
- इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का टोनर खरीद सकती हैं।कोशिश करें कि आप पोर मिनिमाइजर टोनर का ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें :Eyeliner Tip : देखने में बेहद कूल लगते हैं ये आईलाइनर के डिजाइन, देखें तस्वीरें
पिगमेंटेशन होने से बचाता है (Toner Helps To Reduce Pigmentation)
- अगर आप सही समय पर अपने स्किन केयर रूटीन में टोनर को शामिल कर लेंगी, तो आपको पिगमेंटेशन जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- टोनर में मौजूद तत्व डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए बेहद लाभदायक साबित होते है।
- ध्यान रहें कि आप टोनर का इस्तेमाल दिन में कम से कम 3 से 4 बार करें।
पी.एच बैलेंस को रखें बरकरार (Toner Maintains PH Balance)
- टोनर चेहरे की त्वचा का पी.एच बैलेंस बरकरार रखता है।
- इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स चेहरे की त्वचा का पी.एच बैलेंस बरकरार रखने में मदद करता है।
- जिसके कारण टोनर का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर नमी बनी रहती है।
- साथ ही चेहरा नैचुरली ग्लो करता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों