herzindagi
trendy eye liner designs

Eyeliner Tip : देखने में बेहद कूल लगते हैं ये आईलाइनर के डिजाइन, देखें तस्वीरें  

Eye Makeup : मेकअप करने के लिए केवल सही तकनीक का मालूम होना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-02, 14:14 IST

(Latest Eyeliner Designs) आजकल आईलाइनर लगाना लगभग सभी महिलाएं पसंद करती हैं।

इसके लिए वे कई तरह के मेकअप विडियो की मदद भी लेती हैं और उन्हें देखकर तरह-तरह के डिजाइन वाले आईलाइनर भी अपनी आंखों के ऊपर ट्राई करती हैं।

वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें आज भी आईलाइनर लगाने में परेशानी होती है।

इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे आईलाइनर के कुछ ऐसे ट्रेंडी डिजाइंस, जिन्हें बेहद आसानी से आप ट्राई कर सकती हैं।

ग्लिटर आईलाइनर (Glitter Eyeliner)

Glitter Eyeliner

  • ग्लिटर आईलाइनर देखने में बेहद स्टाइलिश लगता है।
  • इस तरह का आईलाइनर आप किसी भी शादी या पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • ग्लिटर आईलाइनर लगाने के लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का आईलाइनर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस तरह के आईलाइनर को लगाने से पहले आई बेस का इस्तेमाल जरूर कर लें।
  • ऐसा करने से आईलाइनर बेहद क्लीन दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें :  Eye Makeup Tips: आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

कलरफुल ट्रिपल लेयर आईलाइनर (Colorful Triple Layer Eyeliner)

Colorful Triple Layer Eyeliner

  • इस तरह का आईलाइनर देखने में बेहद कूल लगता है।
  • कलरफुल आईलाइनर लगाने के लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का आईलाइनर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस तरह का आईलाइनर आप वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ ही ट्राई करें।
  • ऐसा करने पर आपका ओवरआल लुक बेहद स्टाइलिश दिखाई देगा।
  • इस तरीका का आईलाइनर लगाने के लिए आप चम्मच की मदद भी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  Latest Eye Makeup : इस करवा चौथ ट्राई करें ये सिंपल आई मेकअप, जानें टिप्स

 

मैट के साथ ग्लिटर आईलाइनर (Matte-Glitter Eyeliner)

Matte Glitter Eyeliner

  • अगर आप कोई यूनिक स्टाइल के मेकअप एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का आईलाइनर ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरह के आईलाइनर को लगाते समय आप इनर कार्नर को हाइलाइट करना न भूलें।
  • साथ ही आई बेस का इस्तेमाल जरूर करें।
  • अगर आप बिगिनर हैं तो आप मैट आईलाइनर के लिए जेल आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • साथ ही इस तरह के आईलाइनर लुक को करने के लिए आप पतले ब्रश का उपयोग करें।

 

अगर आपको हमारी बताएं ये आईलाइनर डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।