herzindagi
smudge proof kajal tips

Makeup Tip : दिनभर नहीं फैलेगा काजल, फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

Smudge Proof Kajal : मेकअप करते समय महिलाओं को जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-09-01, 15:59 IST

(How To Apply Smudge Proof Kajal) हर दूसरी महिला चाहती हैं कि वे खूबसूरत दिखाई दें।

इसके लिए वे कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स भी खरीद लेती हैं।

लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें आज भी केवल काजल लगाना ही पसंद करती हैं।

अक्सर महिलाएं शिकायत करती हैं कि उनका काजल फैल जाता है।जिसके कारण उनका मेकअप बेहद भद्दा दिखाई देने लगता है।

अगर आपकी आंखों का काजल भी बहुत जल्द फैल जाता है तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

कंसीलर का करें इस्तेमाल (Use Concealor For Applying Smudge Proof Kajal)

Use Concealor For Applying Smudge Proof Kajal

  • लगभग सभी महिलाओं की आंखों के नीचे डार्क सर्कल का प्रॉब्लम होता ही है।
  • अगर आप उन्हें कंसील किए बिना ही काजल लगा लेंगी, तो आपका मेकअप काफी भद्दा दिखाई देगा।
  • ऐसा करने से काजल भी फैला हुआ दिखाई देगा।
  • अगर आप कंसीलर का उपयोग करेंगी, तो आपका आई मेकअप बेहद खूबसूरत दिखाई देगा और काजल भी नहीं फैलेगा।

इसे भी पढ़ें : Foundation Hack : डार्क शेड का फाउंडेशन खरीद लिया है तो इस तरह से करें इस्तेमाल

लूज पाउडर भी है जरूरी (Use Loose Powder For Applying Smudge Proof Kajal)

Use Loose Powder For Applying Smudge Proof Kajal

  • आंखों के नीचे मौजूद कंसीलर को लूज पाउडर की मदद से सेट कर लें।
  • ऐसा करने से आपकी आंखों में लगा काजल फैलने से बचेगा।
  • साथ ही काजल लॉन्ग-लास्ट भी करेगा।ध्यान रहें कि आप लूज पाउडर का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करें।
  • क्योंकि लूज पाउडर बहुत जल्द फैलता है।साथ ही इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग करें।
  • लूज पाउडर की मात्रा हमेशा कम ही लें।ऐसा करने से गलती के अवसर कम रहेंगे।

इसे भी पढ़ें :  Foundation Tip : बेकार पड़े लाइट कलर के फाउंडेशन का इस तरह करें इस्तेमाल

जेल आईलाइनर रहेगा बेस्ट ऑप्शन (Use Gel Eyeliner For Applying Smudge Proof Kajal)

Use Gel Eyeliner For Applying Smudge Proof Kajal

  • अगर आपकी आंखें बेहद सेंसिटिव है तो आप जेल आईलाइनर का उपयोग करें।
  • ऐसा करने से आपकी आंखों में लगा काजल फैलने से बचेगा।
  • साथ ही आपकी आंखें बेहद खूबसूरत दिखाई देंगी।

 

  • लेकिन अगर आप बिगिनर हैं तो आप ब्लैक आई शैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ये आपकी आंखों में लगे काजल को मैट कर देगा और फैलने से बचाएगा।
  • ध्यान रहें कि आप इन दोनों में से किसी भी प्रोडक्ट को आंखों के पास थोड़ा संभल कर इस्तेमाल करें।
  • साथ ही जेल आईलाइनर हो या ब्लैक आई शैडो दोनों को लगते समय ब्रश का इस्तेमाल ही करें। 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।