सेंसेटिव स्किन की महिलाएं मेकअप करते समय इन बातों को ना करें इग्नोर

अगर आपकी सेंसेटिव स्किन है तो आपको मेकअप करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए। जानिए इस लेख में।

sensetive skin makeup tips

यूं तो मेकअप करना अधिकतर महिलाओं को अच्छा लगता है। लेकिन हर महिला के लिए मेकअप करना इतना आसान नहीं होता है। स्किन केयर की तरह ही मेकअप करते हुए भी आपको अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखना होता है। हालांकि, इसमें सिर्फ सही इंग्रीडिएंट का चयन करना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे स्किन पर किस तरह लगाया जाता है, यह भी उतना ही अहम् है।

खासतौर से अगर किसी महिला की सेंसेटिव होती है, तो उसे मेकअप करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। यह देखने में आता है कि सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को मेकअप करने के बाद स्किन पर खुजली, जलन व रैशेज आदि की समस्या होती है। हो सकता है कि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता हो। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को मेकअप करते समय किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए-

एक्सपायर प्रोडक्ट से बचें

expire makeup products

आमतौर पर, महिलाएं अपनी मेकअप किट में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स रखती हैं, लेकिन उसकी एक्सपायरी डेट को चेक नहीं करतीं। यूं तो एक्सपायर मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की सलाह किसी को भी नहीं दी जाती है, लेकिन सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना होता है। हो सकता है कि एक्सपायरी मेकअप प्रोडक्ट की वजह से आपकी स्किन में रैशेज व जलन शुरू हो जाए।

मेकअप प्रोडक्ट को शेयर करने से बचें

सेंसेटिव स्किन की महिलाओं की स्किन बहुत अधिक नाजुक होती है। इसलिए, उन्हें हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने मेकअप प्रोडक्ट्स किसी के साथ शेयर ना करें। इससे स्किन इंफेक्शन होने के चांसेज बहुत अधिक बढ़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

expert quote on makeup tips for sensitive skin

हाइजीन स्प्रे का करें इस्तेमाल

सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को मेकअप करते समय हाइजीन का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा उनकी स्किन को प्रॉब्लम्स हो सकती है। कोशिश करें कि आप मेकअप से पहले और बाद में अपने मेकअप प्रोडक्ट्स व मेकअप टूल्स को अच्छी तरह क्लीन करें। इसके लिए हाइजीन स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रशेस को चुनें

soft makeup brushes

यह एक बेहद जरूरी टिप है, जिसे सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखना चाहिए। चूंकि आपकी स्किन बेहद नाजुक है, इसलिए आप ऐसे मेकअप ब्रश को अपने मेकअप का हिस्सा बनाएं, जिसके ब्रिसल्स बेहद ही सॉफ्ट हों। यह आपकी स्किन पर सॉफ्ट होंगे और उसे किसी तरह की समस्या नहीं होगी। वहीं, अगर ब्रश के ब्रिसल्स हार्ड होंगे, तो इससे मेकअप को अप्लाई करते समय स्किन पर रैशेज हो सकते हैं।

सीधे फाउंडेशन ना लगाएं

सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को कभी भी स्किन पर सीधे फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए। इससे उसे ब्लेंड करने के लिए अतिरिक्त प्रेशर देना पड़ता है, जिससे सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को समस्या होती है। हमेशा पहले फेस को क्लीन करें और मॉइश्चराइजर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर टिश्यू से डैब करके अतिरिक्त मॉइश्चर हटा लें। इसके बाद ही आप फाउंडेशन अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें : बहुत ज्यादा सेंसिटिव है स्किन तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स जरूर रखें ध्यान

नए मेकअप प्रोडक्ट को सीधे लगाने से बचें

makeup products

अपने लुक में बदलाव करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप किसी भी नए मेकअप प्रोडक्ट को सीधे फेस पर लगाने से बचें। हमेशा पहले एक बार मेकअप से पैच टेस्ट करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि वह आपकी स्किन पर किस तरह काम करता है।

तो अब अगर आपकी स्किन भी सेंसेटिव है तो आप इन टिप्स का विशेष रूप से ख्याल रखें और अपने मेकअप लुक को फ्लॉन्ट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP