Skin Care Tips : ड्राई स्किन वाली महिलाएं इन चीजों का करेंगी इस्तेमाल तो नहीं होंगे मेकअप के बाद ब्रेकआउट्स

Prep Dry Skin For Makeup : मेकअप से पहले स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है।

tips for dry skin prep for makeup

(Skin Care Tips Before Applying Makeup For Dry Skin) लगभग सभी महिलाओं को मेकअप करना पसंद होता है।

इसके लिए वे कई तरह के मेकअप सीखाने वाले वीडियो भी देखती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप करने से पहले स्किन केयर करना जरूरी होता है।

खासकर ड्राई स्किन वाली महिलाएं स्किन केयर को नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें।

कई महिलाएं जल्दबाजी के कारण भी स्किन केयर करना भूल जाती हैं।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं स्किन केयर करते समय इन बातों का ख्याल रखें, जानें।

इस तरह करें मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल (Moisturiser For Dry Skin)

Moisturiser For Dry Skin
  • मेकअप करने से पहले ध्यान रखें कि आप अपने चेहरे को एक बार नहीं बल्कि दो मॉइस्चराइज करें।
  • ऐसा करने से आपकी स्किन को दो बार नमी मिल जाएगी और ब्रेकआउट्स के अवसर कम होंगे।
  • मॉइस्चराइजर के लिए आप एक ऐसा प्रोडक्ट चुनें जिसमें भरपूर मात्रा में हयाल्यूरोनिक एसिड मौजूद हो।
  • हयाल्यूरोनिक एसिड एक शुगर मॉलेक्यूल होता है जो कोलेजन बूस्ट करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें :Makeup Hack : सूखी हुई लिपस्टिक को इस तरह करें इस्तेमाल, होगी नई जैसी

शीट मास्क को शामिल करें (Sheet Mask For Dry Skin)

Sheet Mask For Dry Skin
  • ज्यादातर महिलाएं शीट मास्क इस्तेमाल नहीं करती हैं।
  • लेकिन आपको बता दें कि शीट मास्क इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से ग्लो करने लगेगी।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि शीट मास्क त्वचा को अन्दर और बाहर दोनों तरफ से हाइड्रेट करने में बेहद लाभदायक साबित होता है।
  • इसके लिए आप किसी भी ब्रांड का हाइड्रेशन वाला कोई भी शीट मास्क मार्केट से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Foundation Tip : बेकार पड़े लाइट कलर के फाउंडेशन का इस तरह करें इस्तेमाल

फेस ऑयल भी है जरूरी (Face Oil For Dry Skin)

Face Oil For Dry Skin
  • मेकअप के बाद ब्रेकआउट्स कभी भी हो सकते हैं।
  • इसलिए पहले से ही अपनी स्किन को इतना हेअल्दी बना लें कि ब्रेकआउट्स के अवसर ही न मिल पाएं।
  • आपको बता दें कि ड्राई स्किन वाली महिलाओं को मेकअप से पहले फेस ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि फेस ऑयल स्किन के अंदर जाकर स्किन को अंदरूनी तौर से पोषण प्रदान करने में मदद करता है।
  • इसके लिए आप रोजमेरी वाले किसी भी ब्रांड का एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आप चाहे तो किसी भी ब्रांड का बेबी ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बेबी ऑयल में मौजूद तत्व स्किन को स्मूथ बनाने में बेहद लाभदायक साबित होते है।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

Recommended Video

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP