Jeans Market : जींस पहनना बेहद आम बात है। युवा लड़कियां हो या ऑफिस जानें वाली महिलाएं, जींस हर कोई पहनना पसंद करता है।
हालांकि सरोजिनी नगर की मार्किट में आपको कपड़ों से लेकर आर्टिफिशल ज्वैलरी तक कई तरह की चीजे देखने को मिलेंगी। लेकिन ये बेहद कम महिलाएं जानती हैं कि सरोजिनी नगर की इस मार्किट में आपको अन्य चीजों के साथ-साथ एक से बढ़कर एक जींस की वैरायटी भी देखने को मिलेंगी।
यहां मौजूद व्यापारी पहले तो हर चीज का दाम दोगुना बताते हैं लेकिन अगर आप बार्गेन क्वीन हैं तो आप बेहद आसानी से मोल-भाव करके सस्ते से सस्ते दामों में अपनी मनपसंद जींस को खरीद सकती हैं।
इस मार्केट में आपको बटन वाली से लेकर स्ट्रेटचेबल तक की जींस में हर स्टाइल जैसे बेल बॉटम, बैगी जींस, स्ट्रैट जींस जैसी कई अन्य तरह की वैरायटी भी बेहद आसानी से मिल जाएंगी वो भी पॉकेट फ्रेंडली बजट के अंदर।
आपको बता दें कि यहां आपको हर तरह के स्टाइल की जींस बेहद आसानी से मिल जाएंगी। साथ ही सरोजिनी नगर की इस मार्केट में आपको स्माल साइज से लेकर प्लस साइज तक की जींस में कई वैरायटी के कलर मिल जाएंगे।
वैसे तो कई तरह की मार्केट दिल्ली जैसे शहर में आपको देखने को मिल जाएंगी लेकिन अगर आप जींस की शॉपिंग सस्ते से सस्ते दामों में करना चाहती हैं, तो आप सरोजिनी नगर की इस मार्केट को आप भी एक्सप्लोर कर सकती हैं, जानें।
हालांकि मार्केट में कई जींस की कई तरह की वैरायटी मौजूद हैं।
हाई वैस्ट से लेकर लो वैस्ट तक में आपको यहां बेल बॉटम की काफी वैरायटी देखने को मिलेगी।
बेल बॉटम जींस देखने में बेहद स्टाइलिश और यूनिक दिखाई देती हैं।
इस तरह की जींस वहां आपको लगभग 200 रुपए में बेहद आसानी से मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें : सरोजनी से भी कम दाम में मिलती हैं यहां चीजें, उत्तम नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर
खासकर ऑफिस जाने वाली महिलाएं इस तरह कि जींस को रोजाना पहनना पसंद करती हैं।
स्ट्रेट जींस पहनने में बाकी जींस से काफी अलग है।
इसका मैटीरियल बेहद आरामदायक होता है।
इस तरह की जींस देखने में बेहद कूल और ट्रेंडी दिखाई देती हैं।
साथ ही इस तरह की जींस केवल एंकल लेंथ तक ही होती है।
इस तरह की जींस आपको सरोजिनी नगर की मार्केट में 150 रुपए तक की आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Dupatta Shopping: दिल्ली की इन मार्केट में मिलते हैं सबसे अच्छे और सुंदर दुपट्टे, आज ही करें शॉपिंग
बैगी जींस देखने में बेहद यूनिक दिखाई देती हैं
इस तरह की जींस देखने में काफी ओवरसाइज भी लगती हैं।
इस तरह की जींस को आप टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं।
साथ ही इस तरह की जींस आपको मार्केट में लगभग 200 रुपए तक की आसानी से मिल जाएंगी।
अगर आपको भी हैं मार्केट को एक्सप्लोर करने का क्रेज, आप भी सरोजिनी नगर की इस मशहूर मार्केट में आकर शॉपिंग कर सकती हैं।
साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें और ऐसे कई आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।