'रंग-बिरंगी गलियां, लोगों की भीड़, शॉपिंग करती महिलाएं, हॉर्न बजाते संकरी गलियों में रिक्शेवाले और एक बड़ा सा बाजार और कुछ स्वादिष्ट पकवान' कुछ इस तरह का परिचय देकर पुरानी दिल्ली का जिक्र किया जाता है। हालांकि, पुरानी दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहां महिलाएं शॉपिंग करती हैं। लेकिन पुरानी दिल्ली या दिल्ली 6 में एक ऐसा भी मार्केट है जहां वह सब कुछ मिलता है जो एक दुल्हन के लिए चाहिए होता है।
जी हां, हम किसी और जगह की नहीं बल्कि पुरानी दिल्ली में मौजूद सदर बाजार के बारे में बात कर रहे हैं। कहा जाता है कि इस मार्केट में नई दुल्हन के लिए किसी को शॉपिंग करनी है तो यहां ज़रूर जाना चाहिए। क्योंकि यहां आपको A to Z सामान मिलेगा और वो भी बहुत सस्ते दामों पर। आइए जानते हैं इस लेख में कि किसी जगह श्रृंगार के लिए आप सस्ते में अच्छी शॉपिंग कर सकती हैं।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी की करें शॉपिंग
एक दुल्हन के लिए सबसे ज़रूरी चीज है ज्वेलरी। ऐसे में अगर आप दिल्ली में ज्वेलरी खरीदने के लिए किसी सस्ती जगह की तलाश में है तो फिर आपको सदर बाजार ज़रूर पहुंचना चाहिए। कहा जाता है कि इस बाजार में एक से एक बेहतरीन और लेटेस्ट आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं। यहां आप गले से लेकर हाथों के लिए और हाथों से लेकर पैरों के लिए और नाक-कान के लिए भी खूबसूरत-खूबसूरत ज्वेलरी लगभग हजार रुपये के अंदर खरीद सकती हैं। यहां आप थोक में भी ज्वेलरी खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें
मेकअप सामान की करें शॉपिंग
कहा जाता है कि सदर बाजार को छोड़कर अगर दिल्ली में किसी और जगह शॉपिंग के लिए जाते हैं तो उस जगह सदर बाजार के मुकाबले अधिक कीमत में मेकअप की चीजें मिलती हैं। ऐसे में अगर आपको एक से एक बेहतरीन मेकअप चीजों की खरीदारी कम कीमत में करनी हैं तो फिर आपको सदर बाजार जरुर जाना चाहिए। यहां आप नॉर्मल लिपस्टिक, वॉटरप्रूफ लिपस्टिक, नेल पॉलिश, स्किन क्रीम और फाउंडेशन आदि चीजें बहुत कम कीमत में खरीद सकती हैं। इसके लिए आप राजधनी कॉस्मेटिक दुकान, कोमल कॉस्मेटिक, बालाजी कॉस्मेटिक सेंटर जैसी जगहों पर जा सकते हैं। (चांदनी चौक के अलावा इन बाजारों से करें शॉपिंग)
चूड़ियों की करें खरीदारी
जी हां, सदर बाजार बेहतरीन चूड़ियों का घर भी माना जाता है। यहां बहुत कम कीमत में एक से एक खूबसूरत चूड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं। सदर बाजार में सिर्फ चूड़ी ही नहीं बल्कि लेटेस्ट कंगन, ब्रासलेट आदि चीजों की भी खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकती हैं। कहा जाता है यहां ऐसी कई दुकान है जहां अपने अनुसार चूड़ियों का डिज़ाइन देकर आप बनवा सकते हैं। यहां हज़ार रुपये के अंदर तीन से चार सेट चूड़ियाँ आप आसानी से ख़रीदा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Ac लेना हो या स्मार्ट टीवी, दिल्ली के इन सस्ते इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में खरीदने पहुंचे
खूबसूरत बिंदियों के लिए हैं फेमस
महिला के श्रृंगार की बात हो और उस बात में बिंदी का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जी हां, अगर आप सस्ते से सस्ता बिंदी खरीदना चाहती हैं तो आपको सदर बाजार ज़रूर जाना चाहिए। सदर बाज़ार में आप तिलक बिंदी, स्टिकर बिंदी और कुमकुम बिंदी बहुत कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं। मेहंदी के लिए अलग, शादी के लिए अलग और रिसेप्शन के लिए भी अलग से बिंदी बहुत कम कीमत में आप खरीदारी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@bookeventz.com,i.ytimg)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों