Suit Designs For Karwa Chauth: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास और शुभ माना जाता है। इस दिन वह सोलह श्रृंगार करती हैं और किसी दुल्हन से कम नहीं लगती हैं।
लेकिन इस दिन कई महिलाएं साड़ी की जगह सूट पहनना पसंद करती हैं। मार्केट में तरह-तरह के डिजाइनर सूट मिलते हैं।
अगर आप भी करवा चौथ के दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए सिंपल से लेकर डिजाइनर सूट के कुछ खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं।
येलो एंब्रॉयडरी शरारा सूट (Sharara Suit Design)
शरारा सूट का फैशन ट्रेंड में है। ऐसे में करवा चौथ पर आप यह पहन सकती हैं। क्योंकि यह दिन हर महिलाओं के लिए खास होता है, इसलिए पीला रंग का सूट पहनें।
ऐसा शरारा सूट लें, जिसमें कढ़ाई की गई हो और मोतियों का काम किया हुआ है। इसके साथ सिंपल शरारा लें।
इसके लिए आप चाहें तो माधुरी दीक्षित के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। लेकिन कुछ डिफरेंट ट्राई करने के लिए आप हैवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
इससे आपके लुक और निखर कर आएगा। इसके अलावा आप चाहें तो कढ़ाई वाले शरारा के साथ सिंपल सूट पहन सकती हैं।
टिप: शरारा सूट के साथ मैचिंग चूड़ियां पहनें। हैवी ईयररिंग्स और ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं।
सिंपल अनारकली सूट (Anarkali Suit Design)
करवा चौथ के दिन ज्यादातर महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप साड़ी नहीं पहन रही हैं तो लाल अनारकली सूट पहन सकती हैं।
अगर आपको ज्यादा डिजाइनर सूट नहीं पसंद तो आप केवल बॉर्डर और गले कारीगरी किया हुआ डिजाइनर सूट चुन सकती हैं। आपको ऑनलाइन और मार्केट में आसानी से इस तरह के अनारकली सूट मिल जाएंगे।
टिप: अनारकली सूट में परफेक्ट लुक के लिए जुड़ा बनाएं और ग्लॉस लिपस्टिक लगाएं।
इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Wishes & Quotes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
बॉर्डर डिजाइनर सूट (Border Design Suit)
अगर आप लाल और पीला रंग के सूट पहनकर बोर हो गई हैं तो इस करवा चौथ आपको नए कलर्स ट्राई करने चाहिए। आजकल बॉर्डर डिजाइन वाले सूट चलन में हैं। इस फोटो में हिना खान ने लाइट ब्लू कलर का सूट पहना है। इस सूट के बॉर्डर पर लेस लगे हुए हैं और सलवार पर भी सेम डिजाइन है।
टिप: सूट के कलर से मैचिंग ईयररिंग्स और चोकर पहनें। न्यूड लिपस्टिक लगाएं और खुले बाल रखें।
इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Special : रेड कलर की ये साड़ियां लगाएंगी आपकी खूबसूरती पर चार चांद
स्लिट कट कुर्ता ( Slit Cut Kurta Design)
View this post on Instagram
इस करवा चौथ अगर आप चाहती हैं कि सबकी नजरें आप पर टिकी रहें तो आपको स्लिट कट कुर्ता पहनना चाहिए। फुल स्लीव्स, हैवी डिजाइन के साथ स्लिट कट में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
लेकिन अगर आप इसे ट्रे़डिशनल टच देना चाहती हैं तो इसके साथ दुपट्टा भी ओढ़ सकती हैं।
टिप: इस तरह के सूट के साथ लो बन हेयर स्टाइल बनाएं और फिर गजरा लगाएं। सिंपल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों