herzindagi
anarkali suit design according to your height figure main

हाइट और फिगर के हिसाब पहनेंगी अनारकली सूट तो दिखेंगी स्टाइलिश

आजकल कई तरह के अनारकली सूट्स का फैशन है, लेकिन अगर आप अपने लिए चुनना चाहती हैं तो कौन सा डिजाइन चुनें इसके बारे में हम आपको बताते हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-07-29, 16:12 IST

अनारकली सूट तो हर लड़की पहनती है लेकिन किसी पर ये बहुत जचता है तो किसी का लुक ही बिगड़ जाता है। अनारकली सूट कई तरह के डिज़ाइन के आते हैं लेकिन आपके लिए कौन सा अनारकलू सूट बेस्ट है ये आपको जरूर पता होना चाहिए। दरअसल में सिर्फ अनारकली सूट ही नहीं बल्कि कोई भी कपड़ा हाइट और फिगर को ध्यान में रखकर ही पहनना चाहिए। अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगी तो हमेशा ही स्टाइलिश दिखेंगी। 

आपकी हाइट लंबी है या फिर छोटी आपका वजन ज्यादा है या कम इसके हिसाब से आपको कैसा अनारकली सूट पहनना चाहिए अब आप ये भी जान लें। 

शॉर्ट हाइट और ज्यादा वेट के लिए अनारकली सूट 

anarkali suit short fat girls

जिन लड़कियों की हाइट छोटी है और उनका वजन बहुत ही ज्यादा है उन्हें ब्लैक कलर की तरह डार्क शेड वाले अनारकली सूट पहनने चाहिए। इतना ही नहीं सूट की चोली वाले पार्ट में ही सिर्फ वर्क होना चाहिए और नीचे से सूट की फ्लेयर प्लेन होनी चाहिए। इतना ही नहीं अगर सूट में नीचे बॉर्डर वाला डिज़ाइन नहीं होगा तो इससे आपकी हाइट और भी लंबी दिखेगी। अगर बाजू की बात करें तो आप भी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की तरह ऐसी बाजू पहनें जिसके साथ दुपट्टा लेने की जरुरत ना हो बाजू का फ्लेयर कमर से दिखने वाले फैट को कवर कर देगा। इसके लिए जॉर्जेट स्कर्ट/बॉटम वाले सूट ज्यादा अच्छा लगता है।

शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों के लिए अनारकली सूट

 anarkali suit design short height

अगर आपकी हाइट कम है लेकिन आपका फिगर फिट है तो आप प्लेन चोली वाले फ्लेयर से अनारकली सूट पहने सकती हैं। जेनिफर विंगेट की तरह आप कली पर डिज़ाइन वाला सूट या फिर पोल्का डॉट वाले फ्लेयर्स अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। ये सूट आपको ग्लैमरस लुक भी देंगे और आपकी हाइट भी इसमें लंबी दिखेगी। ऐसे में रंगों का खास ध्यान रखना भी जरूरी नहीं है।

 

पतली और लंबी लड़कियों के लिए अनारकली सूट

anarkali suit thin tall

 

पतली लड़कियों के लिए तो फैशन के कई ऑप्शन होते हैं और ऊपर से अगर आपकी हाइट भी लंबी हो तो फिर सोने पर सुहागा है। अगर आप अनारकलू सूट में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं को की होल डिज़ाइन वाला फुल स्लीव्स अनारकली सूट पहन सकती हैं। कमर में बेल्ट लगाने से ये आपको और भी स्टाइलिश लुक देगा। आप अगर कन्ट्रास्ट में सूट पहनेंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा। न सिर्फ आप हेवी सूट पहन सकती हैं बल्कि एम्ब्रॉइडरी के साथ डिजाइन भी ज्यादा डाल सकती हैं। ऐसे में बैक पर काफी अच्छे डिजाइन वाले सूट मिल जाएंगे और एम्ब्रॉइडरी तो बात ही कुछ और है। अगर आपको शादी या किसी फंक्शन में जाने के लिए ज्यादा एम्ब्रॉइडरी वाला सूट पहनना है तो बेंगलुरु सिल्क का हेवी सूट ट्राई कर सकती हैं। कम दाम में इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। 

ये अनारकली सूट अलग-अलग रंगों और डिजाइन में आते हैं और इसलिए अपनी बॉडी के हिसाब से कई सूट ढूंढ सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।