Karwa Chauth Shopping : दिल्ली की इन लोकल मार्केट से कम बजट में करें शॉपिंग

Karwa Chauth : अब इन लोकल मार्केट से करवा चौथ की शॉपिंग करना होगा बेहद आसान, जानें।

local market delhi shopping

(Local Markets of Delhi) वैसे तो दिल्ली में मौजूद कई तरह की मार्केट आपने एक्सप्लोर की होगी। लेकिन दिल्ली में कई ऐसी मार्केट भी मौजूद हैं, जहां ग्राहक तो बड़ी संख्या में आते हैं। लेकिन उन मार्केट को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया जाता है।

बात अगर करवा चौथ से जुड़ें सामान की खरीदारी की हो तो महिलाएं ज्यादातर कम समय होने के कारण अपने आस-पास की लोकल मार्केट में ही जाना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी लोकल मार्केट के बारें में बताएंगे, जिससे करवा चौथ की शॉपिंग करना आपके लिए बेहद आसान हो जाएगा।

तिलक नगर मार्केट (Tilak Nagar Market)

saree shopping
  • तिलक नगर की मार्केट आस-पास में रहने वाली महिलाओं में बेहद मशहूर है।

  • इस मार्केट आपको करवा चौथ से जुड़ी लगभग सभी चीजे बेहद आसानी से मिल जाएंगी।

  • तिलक नगर का मंगल बाजार सस्ते दामों के लिए मशहूर हैं।

  • यहां आपको कई मेहंदी लगाने वाले भी बेहद आसानी से मिल जाएंगे।

  • इस मार्केट का नजदीकी ममत्रों स्टेशन तिलक नगर ही है।

इसे भी पढ़ें :इस मार्केट में मिलेंगी 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की बनारसी सिल्क साड़ियां

आर्य समाज रोड की मार्केट (Arya Samaj Road Market)

bangle shopping
  • आर्य समाज की मार्केट वेस्ट दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट में से एक है।

  • यहां आपको कम दामों में सूट और साड़ियां बेहद आसानी से मिल जाएंगी।

  • साथ ही आपको यहां एक से बढ़कर एक डिजाइन की वैरायटी भी मिल जाएंगी।

  • यहां मौजूद शू मार्केट से आपको करवा चौथ के लिए सैंडल्स के भी काफी ऑप्शन नजर आएंगे।

  • यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर ईस्ट है।

इसे भी पढ़ें :नोएडा की इन गलियों में उठाएं स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ

ज्वाला हैरी की मार्केट (Jwala Heri Market)

jwala heri market
  • पश्चिम विहार में स्थित इस मार्केट में आपको हर तरह की चीजे बेहद आसानी से मिल जाएंगी।

  • यहां आपको एक से बढ़कर एक बुटीक भी मिल जाएंगे।

  • जहां आप ड्रेस को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

  • साथ ही आपको यहां रेडीमेड ड्रेसेस के भी काफी ऑप्शन दिखाई दे ही जाएंगे।

इन मार्केट को आप भी कर सकती हैं बेहद आसानी से एक्स्प्लोर और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे कई और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हरजिंदगी को फॉलो कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP