(Local Markets of Delhi) वैसे तो दिल्ली में मौजूद कई तरह की मार्केट आपने एक्सप्लोर की होगी। लेकिन दिल्ली में कई ऐसी मार्केट भी मौजूद हैं, जहां ग्राहक तो बड़ी संख्या में आते हैं। लेकिन उन मार्केट को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया जाता है।
बात अगर करवा चौथ से जुड़ें सामान की खरीदारी की हो तो महिलाएं ज्यादातर कम समय होने के कारण अपने आस-पास की लोकल मार्केट में ही जाना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी लोकल मार्केट के बारें में बताएंगे, जिससे करवा चौथ की शॉपिंग करना आपके लिए बेहद आसान हो जाएगा।
तिलक नगर की मार्केट आस-पास में रहने वाली महिलाओं में बेहद मशहूर है।
इस मार्केट आपको करवा चौथ से जुड़ी लगभग सभी चीजे बेहद आसानी से मिल जाएंगी।
तिलक नगर का मंगल बाजार सस्ते दामों के लिए मशहूर हैं।
यहां आपको कई मेहंदी लगाने वाले भी बेहद आसानी से मिल जाएंगे।
इस मार्केट का नजदीकी ममत्रों स्टेशन तिलक नगर ही है।
इसे भी पढ़ें : इस मार्केट में मिलेंगी 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की बनारसी सिल्क साड़ियां
आर्य समाज की मार्केट वेस्ट दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट में से एक है।
यहां आपको कम दामों में सूट और साड़ियां बेहद आसानी से मिल जाएंगी।
साथ ही आपको यहां एक से बढ़कर एक डिजाइन की वैरायटी भी मिल जाएंगी।
यहां मौजूद शू मार्केट से आपको करवा चौथ के लिए सैंडल्स के भी काफी ऑप्शन नजर आएंगे।
यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर ईस्ट है।
इसे भी पढ़ें : नोएडा की इन गलियों में उठाएं स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ
पश्चिम विहार में स्थित इस मार्केट में आपको हर तरह की चीजे बेहद आसानी से मिल जाएंगी।
यहां आपको एक से बढ़कर एक बुटीक भी मिल जाएंगे।
जहां आप ड्रेस को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
साथ ही आपको यहां रेडीमेड ड्रेसेस के भी काफी ऑप्शन दिखाई दे ही जाएंगे।
इन मार्केट को आप भी कर सकती हैं बेहद आसानी से एक्स्प्लोर और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे कई और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हरजिंदगी को फॉलो कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।