नोएडा की इस मार्केट से खरीदें 100 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की डिजाइनर लेडीज कुर्तियां

अपने लिए डेली वियर कुर्तियां तलाश रही हैं, तो नोएडा की इस संडे मार्केट में एक बार जरूर आएं।

Anuradha Gupta
sunday market in noida ncr

चाहे वेर्स्टन फैशन कितना ही अपने पैर पसार लें, भारतीय महिलाएं आज भी सलवार सूट, कुर्ती और साड़ी पहनने की शौकीन हैं। शायद यही वजह है कि आज भी हर अवसर के लिए महिलाओं की पहली पसंद एथनिक आउटफिट्स ही होते हैं। सबसे ज्यादा महिलाओं को कुर्ती और पजामी पहनने का शौक होता है। उन्हें पहनना आरामदायक भी होता है और यह उन्हें स्टाइलिश लुक्स भी देती हैं।

ऐसे में आपको बाजार में एक से बढ़कर एक कुर्तियों की दुकाने मिल जाएंगी लेकिन यदि आप सस्ती और अच्छी कुर्तियों की तलाश में हैं, तो एक बार आपको नोएडा के सेक्टर 14 में लगने वाली स्पेशल संडे मार्केट जाना चाहिए। अगर आप ईस्‍ट दिल्‍ली में रहती हैं, तो आपके लिए यह मार्केट नजदीक ही पड़ेगी।

इस मार्केट में वैसे तो सभी कुछ आपको सस्‍ते दामों में मिल जाएगा। मगर महिलाएं यहां से ट्रेंडी और स्टाइलिश कुर्तियां भी बहुत सस्ते दामों में खरीद सकती हैं। चलिए हम आपको इस मार्केट के बारे में बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-सरोजिनी मार्केट में 300 से लेकर 500 रुपये तक मिल जाएंगे 'Zara-H&M' के कपड़े

sunday market of noida sector  for cheap and stylish kurti

इस मार्केट के बारे में क्‍या है खास

यह मार्केट हर रविवार शाम 4 बजे से लगना शुरू हो जाती है। इस मार्केट में नोएडा सेक्‍टर 18 की अट्टा मार्केट और ईस्‍ट दिल्‍ली की कुछ मार्केट के दुकानदार आते हैं और अपने स्‍टॉल्‍स लगाते हैं। इतना ही नहीं नोएडा की सेक्टर-22 और ब्रह्मपुत्र मार्केट के दुकानदार भी यहां अपने स्टॉल लगाते हैं। इस मार्केट की सबसे खास बात है कि यहां आपको डिजाइनर, ऑफिस वियर और फैंसी कुर्तियों की बहुत अच्छी वैरायटी मिल जाएगी।

आप कुर्ती सेट, सलवार सूट सेट या फिर केवल कुर्ती ही लेना चाहती हैं, तो वह भी आप यहां अपनी पसंद से ले सकती हैं। बेस्‍ट बात है कि आपको यहां एक नहीं बल्कि दर्जनों स्टॉल्स मिल जाएंगे, जहां 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में आपको कुर्तियां मिल जाएंगे।

अगर आप कुर्ती के साथ मैचिंग दुपट्टा और पजामा भी तलाश रही हैं, तो उसके लिए भी आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। आपको इसी मार्केट में उसकी भी दुकाने मिल जाएंगी और 100 रुपए से 300 रुपए तक में आपको यह दोनों आइटम मिल जाएंगे।

यहां आपको कॉटन, शिफॉन, चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाली कुर्तियां मिल जाएंगी। यदि आप सलवार सूट के पीस लेना चाहती हैं, तो वह भी आपको यहां मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-यमुनापार भजनपुरा मार्केट के बारे में कितना जानते हैं आप?

best and cheap markets for ladies

कब पहुंचे इस मार्केट में?

यह मार्केट 4 बजे शाम तक लगना शुरू हो जाती है। यहां जाने का बेस्‍ट टाइम है कि आप शाम 6 बजे तक यहां पहुंच जाएं। यहां बहुत अधिक मोल-भाव भी होता है, मगर इसके लिए आपको रात में 9 बजे के बाद इस मार्केट में जाना चाहिए क्‍योंकि यह मार्केट रात 11 बजे तक लगी रहती है। रात में दुकान को समेटते-समेटते दुकानदार माल बेचने के लिए ग्राहकों संग मोल-भाव भी कर लेते हैं।

इस मार्केट में कैसे पहुंचे?

अगर आप दिल्‍ली में रहती हैं, तो सबसे नजदीके मेट्रो स्‍टेशन आपको अशोक नगर पड़ेगा, क्योंकि यह मार्केट दिल्ली, नोएडा बॉर्डर पर ही लगता है। वहीं अगर आप नोएडा (नोएडा की इन जगहों को करें एक्सप्लोर) से इस मार्केट में आना चाहती हैं, तो आप नोएडा सेक्‍टर-15 के मेट्रो स्‍टेशन पर उतर कर ई-रिक्‍शा या फिर रिक्‍शा लेकर यहां पहुंच सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी, साथ ही कमेंट भी करें तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।