herzindagi
know about bhajanpura market in hindi

यमुनापार भजनपुरा मार्केट के बारे में कितना जानते हैं आप? 

अगर आप ऐसे मार्केट की तलाश में हैं जहां आप सस्ते दामों पर खूब शॉपिंग कर पाएं, तो भजनपुरा मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2022-04-14, 10:55 IST

महिलाएं चाहे जितने भी कपड़े बना लें लेकिन उन्हें हमेशा यही लगता है कि उनके पास कपड़ों की कमी है। इसलिए वह हमेशा नए और सस्ते कपड़े खरीदे की तलाश में रहती हैं और अब वैसे भी शादियों के सीजन चल रहा है। साथ ही, ईद भी आने वाली है ऐसे में शॉपिंग करना तो लाजमी है। इसलिए अगर आप ऐसे मार्केट की तलाश में हैं, जहां आप लेटेस्ट फैशन की सारी चीजों को सस्ते और किफायती दामों पर खरीद सकें। अगर हां, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि आज हम आपको भजनपुरा मार्केट और उसके आसपास के ऐसे कुछ शॉपिंग एरिया के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप हर तरह का सामान, चाहे वह डुप्लिकेट लहंगा हो, या फिर ज्वेलरी, तमाम मसाले हों या फिर घर की सजावट या साजो-सज्जा का सामान आदि सब कुछ सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं। हालांकि, दिल्ली में ऐसे मार्केट्स हैं, जहां आप शॉपिंग कर सकती हैं। लेकिन एक बार आप भजनपुरा मार्केट को एक्सप्लोर करें यकीनन यह मार्केट आपको जरूर पसंद आएगी।

रेडीमेड कपड़ों के लिए बेस्ट ऑप्शन

Ladeis clothes in bhajanpura market

अगर आप रेडीमेड कपड़े को खरीदना चाहती हैं, तो आपके लिए भजनपुरा मार्केट एकदम परफेक्ट है। क्योंकि यहां महिलाओं के लिए शॉपिंग करने के लिए बहुत सारी वैरायटी उपलब्ध है और वो भी बहुत सस्ते या किफायती दामों पर। अगर आपको साड़ी, सूट, ज्वेलरी, ट्रेडिशनल ड्रेस, वेस्टर्न ड्रेसेसआदि खरीदना है, तो यह सभी सामान आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। इसके अलावा, आप डिजाइनर कपड़ों के लिए मीटर के हिसाब से फैब्रिक भी खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-दिल्ली की सीलमपुर मार्केट के बारे में कितना जानती हैं आप?

एक्सेसरीज के भी हैं ऑप्शन

Bhajanpura market history

भजनपुरा आपको कपड़ों के अलावा, एक्सेसरीज के भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे क्योंकि यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कई दुकानें हैं। (आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्‍ली की ये मार्केट हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन) जहां आपको सस्ते दामों पर लगभग हर क्वालिटी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी। आप रिंग, चूड़ियां, चोकर, सेट, नथ, हैंडबैग आदि सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं।

खाने-पीने के स्टॉल की है भरमार

Food market in bhajanpura market

भजनपुरा मार्केट में आप शॉपिंग करने के अलावा खाने-पीने और स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फउठा सकते हैं। आपको यहां कई स्टॉल के साथ-साथ ज़ायका, अग्रवाल आदि जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे, जहां आप खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप यमुना विहार की ओर घूमते हैं, तो आपको यहां डोमिनोज, पिज्जा हार्ट आदि भी मिल जाएंगे।

अन्य विकल्प

इसके अलावा, आपको यहां बहुत ही सस्ते दामों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान भी उपलब्ध हो जाएगा जैसे- यहां आपको मोबाईल से संबंधित हर चीज मिल जाएगी। आप अन्य घर का सामान भी खरीद सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग

कैसे जाएं

यह लोनी से वजीराबाद के बीच पड़ने वाला सबसे प्रसिद्ध बाजार है। यहां जाने के लिए आप बस का सहारा ले सकते हैं वर्ना आप गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से भजनपुरा मार्केट के लिए रिक्शा कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।