दिल्ली पूरे भारत में अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है। क्योंकि यहां घूमने-फिरने से लेकर कई ऐसी ऐतिहासिक जगहें भी मौजूद हैं, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। क्योंकि दिल्ली एक ऐसी जगह है, जहां न सिर्फ घूमने की सही व्यवस्था है बल्कि खाने-पीने और खरीदारी करने के कई सारे ऑप्शन हैं।
इसलिए आपने दिल्ली की कई मार्केट्स को एक्सप्लोर किया होगा, लेकिन आप क्या आपने कभी नोएडा की स्ट्रीट मार्केट में शॉपिंग करने के लिए गई हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको नोएडा में स्थित कुछ स्ट्रीट मार्केट के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां आप कपड़ों की शॉपिंग से लेकर स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।
क्योंकि नोएडा एक ऐसी जगह है जहां के कई मार्केट या फूड स्पॉट फेमस है, जहां लोग दूर-दूर एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं। तो इस बार अगर आप शॉपिंग करने की सोच रही हैं, तो यकीनन आपको इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
अट्टा मार्केट
अगर आप किफायती दामों पर फैशन एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, हैंडबैग या फिर रोजमर्रा के घरेलू सामानों को खरीदना चाहती हैं, तो आप नोएडा में स्थित अट्टा मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। क्योंकि इस बाजार में कई मोबाइल स्टोर, ब्रांडेड कपड़ों की दुकान, कॉफी की दुकान आदि हैं, जहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर सकती हैं। (भारत के इन राज्यों में उठाएं स्ट्रीट मार्केट का लुत्फ)
अगर आपको इस बाजार में एक से बढ़कर एक कपड़ों की दुकान मिल जाएंगी लेकिन अगर आप सस्ती और अच्छी कुर्तियों खरीदना चाहती हैं, तो एक बार आपको नोएडा के अट्टा मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें-इस मार्केट में कपड़े से लेकर मेकअप का सामान तक सभी कुछ मिलता है बहुत ही सस्ता
पता- सेक्टर 27, नोएडा
ब्रह्मपुत्र मार्केट
आप नोएडा की सबसे फेमस ब्रह्मपुत्र मार्केट में खरीदारी करने के लिए जा सकती हैं। क्योंकि यहां न सिर्फ आपको खरीदारी करने का मौका मिलेगा बल्कि आप स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकती हैं। क्योंकि यहां मोमोज, बिरयानी, चाट, काठी रोल, डोसा और कई तरह की मिठाइयों का आनंद ले सकते हैं। इन भीड़-भाड़ वाली गलियों में कुछ छोटी दुकानें भी हैं जो किताबें, कपड़े, घरेलू सामान, सामान आदि प्रदान करती हैं।
पता-सेक्टर 29, नोएडा
लाल मार्केट
आप नोएडा की फेमस लाल मार्केट में शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं। यहां आपको रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली चीजें जैसे- मांस, दवा, फल और सब्जी आदि खरीद सकती हैं। साथ ही, यहां कई ऐसी दुकानें हैं जहां से आप कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद सकती हैं। शाम के समय यहां आप कई तरह के स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं, जिसमें दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय और चीनी व्यंजन शामिल हैं। (सस्ते इलेक्ट्रॉनिक मार्केट)
पता-सेक्टर 37, नोएडा
इसे ज़रूर पढ़ें-नोएडा की इस मार्केट से खरीदें 100 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की डिजाइनर लेडीज कुर्तियां
सुनहरी मार्केट
नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित, सुनहरी मार्केट बजट खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगह है। बता दें कि बाजार की भीड़-भाड़ वाली गलियों में फेरीवाले और कपड़ों की कई छोटी दुकानें हैं, जो थोक मूल्यों पर जूते, कपड़े, बैग और घरेलू सामान आदि बेचते हैं। अगर आप किफायती दामों पर अच्छी क्वालिटी का सामान खरीदना चाहती हैं, तो आपको यह मार्केट जरूर जाना चाहिए।
पता-सेक्टर 18, नोएडा
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-(@Freepik and Wikipedia)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों