कोरियन स्किन केयर के ये 5 स्टेप्स आपकी ड्राई स्किन को रखेंगे हेल्दी और ग्लोइंग

सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान तो कोरियन स्किन केयर रूटीन के ये स्टेप्स आपके बहुत काम आएंगे।

 
korean skin care routine for dry skin

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में काफी रुचि रखती हैं तो फिर आपको कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स और रूटीन के बारे में भी पता होगा। हममें से अधिकतर महिलाएं कोरियन महिलाओं जैसी बेदाग त्वचा का चाहत भी रखती हैं, इसलिए उनके रूटीन को फॉलो करने की कोशिश करती हैं।

अगर आपको पता हो तो कोरियन स्किन केयर रूटीन के कई सारे स्टेप्स होते हैं और उन्हें फॉलो करके ही सुंदर, बेदाग त्वचा पाई जा सकती है। वह 10 स्टेप्स को फॉलो कर चमकदार, स्मूथ और हेल्दी त्वचा पाती हैं।

अब सर्दियों में 10 स्टेप्स फॉलो करना बहुत मुश्किल है, लेकिन ड्राई स्किन वाली महिलाएं यदि कोरियन स्किन केयर के 5 स्टेप्स भी फॉलो कर लें तो आपको काफी फायदा मिल सकता है। ठंड के मौसम में ऐसी त्वचा ज्यादा परेशान करती है और उसे हाइड्रेशन और नमी की आवश्यकता होती है।

आज इस आर्टिकल में हम कोरियन स्किन केयर के 5 स्टेप्स शेयर कर रहे हैं, जो सर्दियों में आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने में मदद करेगा।

रूखी त्वचा होने का कारण?

रूखी त्वचा एक असहज स्थिति है जिसमें आपकी त्वचा पर पपड़ी, खुजली और दरारें पड़ जाती हैं। यह कई कारणों से हो सकती है। तैलीय त्वचा होने के बाद भी समय-समय पर आपको रूखी त्वचा का एहसास हो सकता है। शुष्क मौसम की स्थिति, गर्म पानी और कुछ रसायनों के संपर्क में आने से आपकी त्वचा रूखी हो सकती है। ड्राई स्किन कई बार मेडिकल कंडीशन की वजह से भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: रात को 10-स्टेप कोरियन स्किन केयर रूटीन अपनाने से आएगा चेहरे पर निखार

ड्राई स्किन के लिए कोरियन स्किन केयर रूटीन के 5 स्टेप्स

 steps korean skin care routine

स्टेप 1: नॉन फोमिंग क्लींजर का करें इस्तेमाल

कोरियन स्किन केयर रूटीन में सबसे पहला स्टेप अपने चेहरे को साफ करना है। जब चेहरा साफ करने की बात आती है, तो जरूरी है कि आप अपने कंसर्न के आधार पर क्लींजर का इस्तेमाल करें। अपनी ड्राई स्किन के लिए आपको नॉन-फोमिंग क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे क्लींजर का यूज करें जो हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स से बना हो। साथ ही जो आपकी बाहरी त्वचा की परत को नुकसान पहुंचाए बिना गंदगी और तेल को हटा सके।

स्टेप 2: हाइलूरोनिक एसिड

रूखी त्वचा को पर्याप्त रूप से हाइड्रेट करने के लिए फेस सीरम का उपयोग जरूर किया जाना चाहिए। आपके सीरम में हाइलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, बीटाइन और पैन्थेनॉल जैसे हुमेक्टैंट इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए। मुंह धोने के बाद उसे पैट ड्राई करें और हाथ में 2 ड्रॉप्स लेकर इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।

स्टेप 3: लाइट मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

light moisturiser for dry skin

एसपीएफ वाले मॉइश्चराइजर आपकी हाइड्रेशन के लिए काफी है, लेकिन अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है तो एसपीएफ से पहले लाइट मॉइश्चराइजर लगाएं। उसमें ऐसे इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए जो आपके रूखे सेल को नरम बना सके, भरपूर हाइड्रेशन दे सके और आपकी त्वचा के सरफेस पर एक प्रोटेक्टिव सील बनाए। अगर मॉइश्चराइजर में विटामिन-सी और हाइलूरोनिक एसिड होगा तो वो स्किन को एक्स्ट्रा मॉइश्चर देगा।

स्टेप 4: सनस्क्रीन लगाना न भूलें

जी हां, सर्दियों में भी आपकी स्किन को सूरज की किरणों से बचाने की आवश्यकता होती है। ड्राई स्किन में बहुत जल्दी इरिटेशन हो सकती है, इसलिए आपको एक हाई एसपीएफ वाली सनस्क्रीन को अपने चेहरे, गर्दन, हाथों आदि पर अच्छी तरह लगाना चाहिए। यह मॉइश्चर को आपकी त्वचा में लॉक करके रखने में मदद करती है। ऐसा सनस्क्रीन चुनें जिसका एसपीएफ (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) 15 से 30 के बीच हो।

इसे भी पढ़ें: कोरियन स्किन केयर रिजीम के बारे में कितना जानती हैं आप? खेलें क्विज और जानें

स्टेप 5: शीट मास्क से पाएं हेल्दी स्किन

hydrating sheet mask for dry skin

शुष्क त्वचा के लिए हाइलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या स्वीट बादाम के तेल जैसे भरपूर और हाइड्रेटिंग तत्वों से भरपूर शीट मास्क का यूज करना चाहिए। शाम को चेहरा साफ करने के बाद और सीरम लगाने के बाद अपने चेहरे पर हाइड्रेटिंग शीट मास्क लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और चमकदार, कोमल त्वचा के लिए चेहरे को हल्के हाथ से मसाज करें।

देखा कितने सिंपल और शॉर्ट स्टेप्स में हमने आपको बताया कि आप ड्राई स्किन का ख्याल कैसे रख सकती हैं। अगर ऐसे ही कोई टिप्स आपके पास है तो वह हमारे साथ शेयर करना न भूलें।

अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ब्यूटी संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP