(Importance Of Sheet Mask) महिलाएं सुंदर दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करती हैं।
घरेलू नुस्खे से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स तक महिलाएं सभी चीजों पर खूब पैसे खर्च करती हैं।
आजकल कई महिलाएं शीट मास्क इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं।
वहीं कई महिलाओं को आज भी सही तरीके से स्किन केयर करना नहीं आता है।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें और जाने क्यों होता है स्किन केयर करते समय शीट मास्क जरूरी।
त्वचा को करें हाइड्रेट (Sheet Mask Hydrates Skin Cells)
- शीट मास्क त्वचा को हाइड्रेट करने में बेहद मददगार होता है।
- इसमें मौजूद सीरम त्वचा को अंदर से नमी देने में मदद करता है।
- साथ ही स्किन को प्लंप करने के लिए भी शीट मास्क बेहद असरदार साबित होता है।
- साथ ही शीट मास्क कोलेजन को बूस्ट करने में बेहद मददगार साबित होता है।
त्वचा को ग्लोइंग बनाता है (Sheet Mask Makes Skin Glowing)
- शीट मास्क में भरपूर मात्रा में हाइड्रेशन करने वाले तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन को बूस्ट करने में मदद करते हैं।
- शीट मास्क में मौजूद सीरम त्वचा को अंदर से पोषण देने में मदद करता है।
- जिसके कारण त्वचा चमकने लगती है।
- कोशिश करें कि आप शीट मास्क का इस्तेमाल रात में ही करें।
- ऐसा करने से शीट मास्क में मौजूद सीरम स्किन के अंदर तक जा पाएगा।
- साथ ही शीट मास्क स्किन के डेड सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।
ठंडक पहुंचाने में मदद करता है (Helps To Boost The Skin)
- शीट मास्क में मौजूद लिक्विड स्किन को हाइड्रेट तो करता ही है।
- साथ ही ये त्वचा में मौजूद गर्मी को भी निकालने में मदद करता है।
- कोशिश करें कि आप शीट मास्क को लगाने से पहले कम से कम 10 मिनट तक फ्रिज में रख दें।
- ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद सूजन भी कम होगी और स्किन शाइन भी करेगी।
अगर आपको हमारी बताई गई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों